कुल पेज दृश्य

08 अक्टूबर 2009

महंगाई में चावल दाल पर भी आफत

मुंबई October 06, 2009
मॉनसून की दगाबाजी से उत्पादन कम होने की आशंका और कई राज्यों में बाढ़ से फसल खराब होने की खबरों की वजह से पिछले एक सप्ताह के दौरान दाल की कीमतों में और तेजी देखने को मिल रही है।
इस दौरान दाल की कीमतों में एक हजार रुपये प्रति क्विंटल से भी ज्यादा का इजाफा हुआ है। साथ ही चावल की कीमतें भी चढ़ने लगी हैं। जानकारों का कहना है कि अक्टूबर महीने में दाल और चावल की कीमतें अभी और 10 फीसदी तक मजबूत हो सकती है।
बाजार में नई फसल आनी शुरू हो गई है, इसके बावजूद कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। थोक बाजार में तुअर दाल 82 रुपये, मूंग दाल 67 रुपये, उड़द दाल 55 रुपये, मसूर 54 रुपये और चना दाल 28 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है, जबकि खुदरा कारोबारी इन्हें 10-20 फीसदी अधिक दाम पर बेच रहे हैं।
पल्सेस इंपोर्टर्स एसोसिएशन के प्रकाश गोयनका के अनुसार, त्योहारी सीजन होने के कारण बाजार में इस समय दाल की खूब मांग है और अभी नई फसल पूरी तरह से नहीं आई है, क्योंकि मॉनसून की देरी की वजह से बुआई देर से हुई थी।
इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से हो रही जोरदार बारिश का भी फसलों पर बुरा असर पड़ा है। जो फसल तैयार थी वह भी खराब हुई है और रबी सीजन की दालों की जो बुआई हुई थी उस पर भी असर पड़ा है। सबसे ज्यादा तुअर और मूंग की फसल के नुकसान होने की खबरें मिल रही हैं।
कम बारिश के चलते खरीफ सीजन में दलहन की बुआई ज्यादा हुई थी। कृषि मंत्रालय के अनुसार, इस बार पिछले साल की तुलना में दलहन की बुआई 5.2 फीसदी ज्यादा हुई है, इसलिए मंत्रालय उत्पादन भी ज्यादा होने की उम्मीद लगा रहा है। हालांकि जानकार सरकार के इस मत से सहमत नहीं हैं। दलहन के एक बड़े कारोबारी का कहना है कि इस बार बुआई तो ज्यादा हुई है, लेकिन पैदावार पिछले साल से ज्यादा नहीं होने वाली है।
शेयरखान ब्रोकिंग फर्म के कमोडिटी रिसर्च हेड मेहुल अग्रवाल का कहना है कि पिछले साल 9.9 करोड़ टन चावल का उत्पादन हुआ था और सरकारी अनुमान के अनुसार इस बार 8.9 करोड़ टन चावल का उत्पादन होना चाहिए। लेकिन सच्चाई यह है कि उत्पादन इससे भी कम हो सकता है।
चावल की कीमतें पिछले साल की अपेक्षा 15 फीसदी अभी तक बढ़ चुकी हैं। जानकारों का कहना है कि कीमतों में 20 फीसदी का इजाफा और हो सकता है। हालांकि अग्रवाल का मानना है कि सरकार के पास पर्याप्त चावल का भंडार है, इसलिए सरकार कीमतों को बढ़ने से रोक सकती है।
दाल में उबाल
दाल 6 अक्टूबर 29 सितंबरतुअर दाल 8000 -8200 7300 -7400मूंग दाल 6600 -6700 5600 -5700उड़द दाल 5400 -5500 4400 -4500चना दाल 2700 -2800 2600 -2650मसूर दाल 5300 -5400 5300 -5400 (कीमतें प्रति क्विंटल रुपये में)स्त्रोत- एमएसएएमबी और शेयरखान कमोडिटी (बीएस हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: