October 13, 2009
तीन राष्ट्रीय कमोडिटी एक्सचेंजों और 18 क्षेत्रीय कमोडिटी एक्सचेंजों ने वायदा कारोबार में दबदबा बना लिया है। ऐसे में इस कारोबार में कदम रखने वाले किसी भी नए एक्सचेंज के लिए यह क्षेत्र किसी चुनौती से कम नहीं है।
इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज लिमिटेड (आईसीईएक्स) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी अजीत मित्तल ने हमारे संवाददाता दिलीप कुमार झा से इस क्षेत्र की चुनौतियों के बारे में बात की। पेश हैं खास अंश...
मौजूदा समय में पहले से ही कई कमोडिटी एक्सचेंज मौजूद हैं, ऐसे में आईसीईएक्स अन्य एक्सचेंजों से किन मायनों में अलग होगा?
भारत में कमोडिटी कारोबार में अभी काफी बदलाव आए हैं। भारत में कमोडिटी कारोबार को शुरू हुए अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं और विकसित देशों के मुकाबले अपेक्षाकृत नया है। इसे शुरू हुए मजह 6 साल ही हुए हैं। भारत में ज्यादा से ज्यादा लोग अपने जीवन-बसर के लिए खेती पर निर्भर हैं और भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि का काफी अहम योगदान है।
धातुओं के सबसे बड़े उत्पादक और उपभोक्ता होने के नाते वैश्विक कमोडिटी मूल्याकंन में भारत की हिस्सेदारी काफी अहम है। भारतीय कमोडिटी कारोबार में संरचनात्मक स्तर पर खामियों की वजह से फिजिकल और फ्यूचर मार्केट में पूरी तरह समन्वय स्थापित नहीं हो पाया है।
एक्सचेंजों में संवेदनशील जिंसों के कारोबार पर इस समय रोक लगी हुई है। इसे आप अपने लिए खतरा या फिर एक अवसर के रूप में देख रहे हैं?
मेरा मानना है कि संवेदनशील जिंसों जैसे चीनी और कई दलहनों के कारोबार पर लगा प्रतिबंध लंबी अवधि में समाप्त नहीं होने वाला है। लिहाजा, इस अवधि को हम अपने लिए एक अवसर के तौर पर देख रहे हैं जिस दौरान हम बाजार का बेहतर मूल्यांकन कर कारोबारियों के लिए सरल, साथ ही बेहतर सौदे शुरू करने पर ध्यान देंगे।
ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए आप किन उपायों पर ध्यान दे रहे हैं?
यहां बात सिर्फ ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने तक ही सीमित नहीं हैं। आप किस तरह की सेवा ग्राहकों को मुहैया करा रहे हैं, यह ज्यादा मायने रखता है। अगर आप बेतहर परिचालन व्यवस्था, पारदर्शिता, बेहतर कारोबारी तकनीक आदि की सेवा मुहैया करा रहे हैं तो स्वयं आपकी तरफ आकर्षित होंगे।
कृषि जिंसों के कारोबार में दक्षता हासिल करने के लिए आप क्या कर रहे हैं जिन पर अभी भी क्षेत्रीय एक्सचेंजों का ही दबदबा कायम है?
कृषि जिंस के कारोबार को अपने एक्सचेंज के साथ जोड़ने के लिए हम अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, इस समय हम अपने कारोबार को स्थापित करने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन आगे चलकर हम क्षेत्रीय एक्सचेंजों और कारोबारी इकाइयों को अपने साथ जोड़ने का प्रयास करेंगे।
क्षेत्रीय एक्सचेंज विशेष क्षेत्रीय जिंसों के कारोबार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और अगर वे हमारे साथ जुड़ते हैं तो उन्हें एक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के साथ कारोबार करने का लाभ मिलेगा।
जिन कमोडिटी एक्सचेंजों ने पहले कारोबार की शुरूआत की है उन्हें लाभ मिल रहा है। आप उनकी बराबरी कैसे करेंगे?
मुझे नहीं लगता कि अगर आप कारोबार में पहले उतरे हैं तो ज्यादा से कारोबार करेंगे। कमोडिटी बाजार को अधिक से अधिक मजबूती और गुणवत्ता प्रदान करने के लिहाज से हम लंबी अवधि के खिलाडी हैं।
अन्य तीन कमोडिटी एक्सचेंज पिछले 6 सालों से कारोबार में हैं और उनको इसका थोड़ा बहुत फायदा मिला है। लेकिन हमने जो पहले गलतियां की हैं, हम उनसे सबक ले रहे हैं और प्रणाली में मौजूद खामियों को गंभीरतापूर्वक दूर करने का प्रयास करेंगे। अगर हम ऐसा कर पाते हैं तो बाजार में अच्छी जगह बन जाएगी। (बीएस हिन्दी)
14 अक्तूबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें