कुल पेज दृश्य

14 अक्तूबर 2009

पटाखा बाजार में मायूसी

नई दिल्ली October 13, 2009
दिल्ली के पटाखा बाजार में इस बार कोई धमाका नहीं है। खुदरा विक्रेताओं को लाइसेंस नहीं मिलने से कारोबार में 40 फीसदी की गिरावट बतायी जा रही है।
हालांकि पटाखे की कीमत पिछले साल के मुकाबले 20 फीसदी अधिक है। इस साल दिल्ली में अब तक मात्र 1010 खुदरा विक्रेताओं को पटाखे बेचने की इजाजत दी गयी है। जबकि पिछले साल यह संख्या लगभग 1400 थी।
दो साल पहले तो 3000 से अधिक विक्रेताओं को पटाखे बिक्री के लाइसेंस दिए गए थे। पूर्वी दिल्ली स्थित मुर्गा छाप पटाखे के थोक कारोबारी जेके जैन कहते हैं, 'अब लाइसेंस देने से भी क्या फायदा। अब तो दीपावली में सिर्फ तीन दिन बचे हैं। (बीएस हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: