कुल पेज दृश्य

14 अक्तूबर 2009

बैंकों का चल गया सिक्का

इस साल बैंकों के सोने के सिक्कों की मांग जोरों पर चल रही है। गत दिवस पुष्य नक्षत्र पर ही सोने के छोटे सिक्कों (दो, पांच और आठ ग्राम) का स्टॉक खत्म हो गया। इन्हें उम्मीद है कि धनतेरस पर सिक्कों की बिक्री जोर पकड़ेगी । सोने का दाम पिछले साल से करीब 25 फीसदी ज्यादा होने के बावजूद निवेश के लिए सोने के सिक्कों की पसंद बढ़ रही है। हालांकि गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेड फंड) में रिटर्न बेहतर है लेकिन निवेशकों में सोने के सिक्कों का क्रेज बरकरार है। 24 कैरट शुद्धता के प्रमाण पत्र के साथ बिकने वाले बैंकों के सोने के सिक्के सोने के भाव से 700 से 1000 रुपये प्रति दस ग्राम महंगे बिकते हैं, फिर भी बैंकों क ो सिक्कों की बिक्री पिछले साल से 30 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है।बैंकिंग उद्योग के जानकारांे का कहना है कि इस साल पुष्य नक्षत्र पर हुई बिक्री ने संकेत दिया है कि भविष्य में सोने की बिक्री बैंकों के लिए कमाई का अच्छा जरिया हो सकती है। सोने के सिक्कों की बिक्री के लिए आईसीआईसीआई बैंक 15 अक्टूबर को धनतेरस के दिन अपनी शाखाओं में बिक्री के लिए विशेष काउंटर लगा रहा है। इंडियन ओवरसीज बैंक के कार्यकारी निदेशक वाई। एल. मदान के मुताबिक उनके बैंक ने वित्त वर्ष 2008-09 में 580 किलोग्राम सोना बेचा था। जबकि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 34म् किलोग्राम सोना बेचा है। उम्मीद है कि इस साल उनका बैंक पिछले साल की तुलना से सोने की बिक्री में भ्क् फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज कर लेगा।भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इस बार धनतेरस और दीवाली से पहले ही दो, पांच और आठ ग्राम के सिक्क ों का सारा स्टॉक खत्म हो गया है। ये बैंक इस साल दिवाली पर सिक्कों की बिक्री का सही अनुमान लगाने में विफल रहे। पंजाब नेशनल बैंक के चंडीगढ़ क्षेत्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि धनतेरस और दीवाली पर चंडीगढ़ में बिक्र ी के लिए चंडीगढ़ में 20 ग्राम वाले सिक्कों का सिर्फ तीन चौथाई स्टॉक बचा है। इधर एसबीआई ने 10 अक्तूबर तक तकरीबन 2म्क्क् सिक्कों की बिक्री की है, जिसमें छोटे सिक्के अधिक हैं। इंडियन बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस साल उनके बैंक की देशभर में भ्क्क् शाखाओं में सोने के सिक्कों की बिक्री हो है। अगले साल 5म्क् शाखाओं में बिक्री करने का विचार है। ब्क्क् शाखाओं में 4,5 व 8 ग्राम के सोने के सिक्कों की बिक्री करने वाले बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों का कहना है कि सोने के बाजार में जौहरी जहां 6 से 8 फीसदी मार्जिन पर सिक्कों की बिक्री कर रहे हैं वहीं उनका बैंक 4 से 6 फीसदी के मार्जिन पर 24 कै रट शुद्ध सोने की बिक्री कर रहा है। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: