14 अक्तूबर 2009
एमपी में प्लांटों की मांग से सोयाबीन के भाव मजबूत
मध्य प्रदेश में सोयाबीन की बंपर आवक होने के बावजूद भाव पिछले साल से ऊपर चल रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि प्लांटों की मांग बनी रहने से सोयाबीन के भाव 2,050 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। प्रदेश की प्रमुख की मंडियों में करीब तीन लाख बोरी के दैनिक आवक हो रही है। जानकारों का मानना है कि प्लांटों की मांग बनी रहने से सोयाबीन के भाव में फिलहाल नरमी की उम्मीद नहीं है। लेकिन दीपावली के हफ्ते भर बाद आवक का दबाव बढ़ने की स्थिति में सोयाबीन में करीब 100 रुपये प्रति क्विंटल की कमी आ सकती है। इंदौर मंडी में करीब 20000 बोरी आवक हो रही है। वहीं प्रदेश में देवास मंडी में 35 हजार बोरी की आवक हो रही है। कारोबारियों का कहना है कि दीपावली के चलते कुछ ही दिनों में मंडियों में आवक कमजोर पड़ जाएगी। दूसरी ओर प्लांटों की मांग बनी रहेगी।इंदौर मंडी में सोयाबीन के बड़े कारोबारी प्रमोद बंसल कहते है कि भारी आवक के बावजुूद सोयाबीन के भाव में नरमी के संकेत दिखाई नहीं दे रहे हैं। प्रमोद कहते हैं कि सभी जगह पुरान स्टॉक न के बराबर बचा है। ऐसे में गीला होने के बावजूद नया माल ऊंचे भाव पर बिक रहा है। उन्होंने कहा कि आईटीसी चौपाल द्वारा 2050 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर सोयाबीन की खरीदी की जा रही है। अक्टूबर के महीने में सोयाबीन में नरमी आने की संभावना नजर नहीं आती। इंदौर मंडी में सोयाबीन के अन्य कारोबारी संजय बंसल बताते हैं कि भाव में नरमी की उम्मीद नहीं है। प्लांटों की मांग बनी रहने से नई फसल के अच्छे दाम मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि नए माल में 11 से 16 प्रतिशत तक नमी की मात्रा है। संजय ने बताया कि फिलहाल सोयाबीन के भाव 1700 से 2000 रुपये प्रति क्विंटल के बीच चल रहे हैं। लेकिन दीपावली के बाद 100 रुपये प्रति क्विंटल की मंदी की धारणा बन रही है। वहीं भोपाल मंडी में सोयाबीन के कारोबारी किशोर सचदेवा कहते हैं कि त्यौहारी मांग निकलने से नई फसल के दाम नीचे नहीं जा रहे है। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें