14 अक्तूबर 2009
दिवाली पर सोना खरीदने वालों की उमड़ी भीड़
नई दिल्ली : दिवाली के नजदीक आने के साथ ही सर्राफा दुकानों पर भी रौनक बढ़ने लगी है। त्योहारी सीजन पर लोगों का सोने की खरीदारी में रुझान फिर से दिखाई देने लगा है। 16,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के अब आर्थिक रिकवरी के संकेत मजबूत हुए हैं। जिंदल के मुताबिक, 'हमें उम्मीद है कि आने वाले शादियों के सीजन में भी गोल्ड ज्वैलरी की मांग इसी तरह से मजबूत बनी रहेगी।' इस साल देश में सोने की मांग पहले के मुकाबले काफी कम बनी हुई है। इसकी वजह सोने की कीमतों का ऊंचे स्तर पर होना और अर्थव्यवस्था का कमजोर होना रहा है। हालांकि पिछले एक-डेढ़ महीने में सोने की मांग में अच्छा-खासा इजाफा देखने को मिला है। लाजपत नगर मार्केट के रामकृष्ण ज्वैलर्स के प्रवीण चौधरी के मुताबिक, 'दिवाली से पहले लोगों की भीड़ दुकानों पर बढ़ रही है। हमें अच्छे कारोबार की उम्मीद है।' दिल्ली के सर्राफा कारोबार से जुड़े लोगों के मुताबिक, कुछ दिनों पहले सोने की कीमत में 700-800 रुपए की गिरावट आने पर बिक्री में भी कुछ कमी आई थी। लोगों को लग रहा था कि सोने का भाव कुछ और कम होगा, लेकिन उन्हें दाम बढ़ने का डर सता रहा है। इसलिए लोग खरीदारी कर रहे हैं। दिल्ली के सबसे पुराने सर्राफा बाजार दरीबा के रतनचंद ज्वालानाथ ज्वैलर्स के तरुण गुप्ता के मुताबिक, 'लोगों ने कीमतों के ऊपर-नीचे जाने को दरकिनार कर खरीदारी शुरू कर दी है। पिछले कुछ दिनों में ग्राहकों की संख्या में खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। उम्मीद है कि यह ट्रेंड बना रहेगा।' गौरतलब है कि जबरदस्त मांग के चलते मंगलवार को सोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। घरेलू बाजार में मंगलवार को सोना 16,250 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 27,900 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। (Ee T हिन्दी)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें