13 अक्तूबर 2009
दामों पर अंकुश रखने के लिए 20 लाख टन गेहूं, चावल जारी
केंद्र सरकार ने घरेलू बाजार में अनाजों के दाम अंकुश में लगने के लिए 20 लाख टन गेहूं व चावल जारी किया है। सरकार ने खुले बाजार की बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत पांच लाख टन गेहूं बेचने का फैसला किया है। इसके अलावा राज्यों के जरिये बिक्री के लिए 10 लाख टन गेहूं जारी किया गया है और पांच लाख टन चावल राज्यों को दिया जाएगा। राज्य गेहूं व चावल की बिक्री सीधे उपभोक्ताओं को करेंगे जबकि खुले बाजार में बिक्री योजना के लिए तय पांच लाख टन गेहूं फ्लोर मिलों और दूसरे बड़े औद्योगिक उपभोक्ताओं को जारी किया जाएगा जो इस गेहूं से उत्पादन बनाकर बेचेंगे। खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस गेहूं की बिक्री अक्टूबर से दिसंबर तक की जाएगी। हालंकि अभी सरकार ने इसका बिक्री मूल्य तय नहीं किया है। लेकिन उम्मीद है कि चालू सप्ताह में भाव भी तय हो जाएगा। उच्च अधिकार प्राप्त मंत्रियों का समूह पहले ही 30 लाख टन गेहूं अगले मार्च तक बेचने की अनुमति दे चुका है। सूत्रों के मुताबिक पांच लाख टन में से दिल्ली में 82,422 टन गेहूं बेचा जाएगा। इसके अलावा अन्य प्रमुख राज्यों पंजाब के लिए 33,244 टन, हरियाणा के लिए 16,772 टन, मध्य प्रदेश के लिए 8,608 टन, राजस्थान के लिए 7,532 टन, महाराष्ट्र के लिए 29,130 टन, कर्नाटक के लिए 66,918 टन, तमिलनाडु के लिए 29,721 टन, केरल के लिए 29,235 टन, जम्मू-कश्मीर के लिए 25,746 टन और उत्तर प्रदेश के लिए 23,152 टन तथा चंडीगढ़ के लिए 7,209 टन की बिक्री की जाएगी। अन्य राज्यों में उत्तराखंड के लिए 20,269 टन, बिहार के लिए 1,475 टन, झारखंड के लिए 548 टन तथा गुजरात के लिए 1,686 टन के अलावा बाकी गेहूं की बिक्री अन्य राज्यों में की जाएगी। ऑल इंडिया रोलर फ्लोर मिलर्स फेडरेशन की सचिव वीणा शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश को छोड़ अन्य उत्पादक राज्यों में गेहूं का स्टॉक लगभग समाप्त हो चुका है। इसीलिए पूरे देश में गेहूं की सप्लाई एक मात्र उत्तर प्रदेश से हो रही है। दिल्ली बाजार में सोमवार को गेहूं के भाव 1210-1215 रुपये प्रति क्विंटल रहे जबकि दक्षिण भारत के राज्यों में गेहूं 1355-1365 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिक रहा है। सरकार खुले बाजार बिक्री योजना के तहत बिक्री के लिए क्या भाव तय करेगी, इसी पर गेहूं की तेजी-मंदी निर्भर करेगी। एक जुलाई को केंद्र सरकार के पास 329.22 लाख टन गेहूं का स्टॉक मौजूद था जो कि पहली जुलाई 2008 के 249.12 लाख टन से ज्यादा है। देश में वर्ष 2008-09 के दौरान 805 लाख टन का गेहूं का रिकार्ड उत्पादन हुआ है। जबकि सितंबर महीने में देर तक हुई बारिश से नई फसल के लिए नवंबर में गेहूं की बुवाई में बढ़ोतरी होने की संभावना है। चालू खरीद सीजन में केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 1080 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 252 लाख टन गेहूं की रिकार्ड खरीद की थी। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें