कुल पेज दृश्य

10 अक्तूबर 2009

मलेशिया में पाम तेल के उत्पादन के साथ स्टॉक भी बढ़ने की संभावना

मलेशिया में पाम तेल का उत्पादन बढ़ने और निर्यात हल्का रहने के कारण स्टॉक और बढ़ने की संभावना है। पाम तेल का स्टॉक 152 से 157 लाख टन तक पहुंच सकता है जो पिछले फरवरी के बाद सबसे ज्यादा है। मलेशियन पाम ऑयल बोर्ड ने अगस्त में पाम तेल का स्टॉक 142 लाख टन रहने का अनुमान लगाया था। बोर्ड सितंबर तक पाम तेल उत्पादन और निर्यात का आंकड़ा अगले सप्ताह जारी कर सकता है। सिंगापुर की विदेशी कमोडिटी ब्रोकरेज फर्म के एक अधिकारी के अनुसार अगर घरेलू खपत 2.1 लाख टन रहती है और आयात 50,000 टन रहता है तो सितंबर तक कुल स्टॉक 156 लाख टन तक पहुंच सकता है। उधर पाम तेल उत्पादकों और कारोबारियों ने स्टॉक 156 से 158 लाख टन के बीच रहने की संभावना व्यक्त की है। एक प्रमुख पाम प्लांटेशन कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सितंबर में पाम तेल के उत्पादन में बढ़त दर्ज की गई। पिछले सितंबर माह के दूसरे पखवाड़े में सप्लाई ज्यादा रही। हालांकि ईद के कारण कुछ दिनों उत्पादन में बाधा पैदा हुई। एक अन्य प्लांटेशन कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बागानों में कटाई जोरों पर होने के कारण आगे भी उत्पादन में बढ़ोतरी होने की संभावना है। अक्टूबर से नवंबर के दौरान उत्पादन काफी ज्यादा रह सकता है। एक कारोबारी के अनुसार सितंबर के दौरान मलेशिया का पाम तेल निर्यात 12.3 लाख टन से 12.6 लाख टन के बीच रहने की संभावना है जबकि अगस्त में 13 लाख टन पाम तेल का निर्यात किया गया था। पाम तेल के प्रमुख खरीदार चीन और भारत त्योहारी सीजन के लिए पहले ही खरीद कर चुके हैं।सिंगापुर की ट्रेडिंग कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मध्य अक्टूबर में चीन से पाम तेल की खरीद सुधर सकती है क्योंकि उसे उस समय दुबारा स्टॉक जुटाने की जरूरत होगी। उत्पादन और स्टॉक में बढ़ोतरी की संभावनाओं का असर बाजार पर दिखाई दे रहा है। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: