कुल पेज दृश्य

08 अक्तूबर 2009

मांग में कमी आने से सीमेंट की बिक्री पर असर

मुंबई October 07, 2009
देश के छोटे-छोटे शहरी इलाकों मांग में आई कमी की वजह से सीमेंट उद्योग के लदान में बढ़ोतरी की दर प्रभावित हुई है।
सीमेंट उद्योग से मिल रहे शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में विकास दर पिछले 6 महीने में सबसे कम हो सकती है। उद्योग जगत के जानकारों के मुताबिक इसकी प्रमुख वजह यह है कि देश के बड़े इलाके में मॉनसूनी बारिश के चलते मांग में कमी आई है।
उम्मीद की जा रही है कि सीमेंट उत्पादकों के संगठन, सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीएमए) के आंकड़े इस सप्ताह के अंत तक आ सकते हैं। सीएमए के अध्यक्ष हरि मोहन बांगुर ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि सितंबर में वृध्दि दर में मामूली कमी आ सकती है।
बिड़ला की फर्म ग्रासिम और अल्ट्राटेक का ही उदाहरण लें तो इनकी लदान दर 15.8 प्रतिशत रही, जबकि अगस्त में लदान दर 32.15 प्रतिशत थी। माह के आधार पर जयप्रकाश एसोसिएशन और श्री सीमेंट की लदान दर 42.64 प्रतिशत और 12.74 प्रतिशत से गिरकर क्रमश: 29.76 प्रतिशत और 13.81 प्रतिशत रह गई है।
हालांकि कुछ कंपनियों की मासिक लदान दर में तुलनात्मक रूप से कमी आई है, लेकिन वार्षिक लदान दर के हिसाब से बढ़ोतरी हुई है। देश की प्रमुख सीमेंट कंपनी एसीसी नकारात्मक क्षेत्र में चली गई है। होलीकॉम की कंपनी में सितंबर की लदान गिरकर 16.3 लाख टन रह गई है, जो 2.4 प्रतिशत कम है। इसी तरह से इसकी सहयोगी कंपनी अंबुजा सीमेंट भी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी और इसकी लदान दर में 0.73 प्रतिशत की गिरावट आई है।
उद्योग जगत के जानकारों का कहना है कि एसीसी और अंबुजा ने इस साल क्षमता विस्तार नहीं किया है। इसकी वजह से अपनी अन्य प्रतिस्पर्धी कंपनियों से पीछे रह गई हैं। सितंबर महीने में 50 किलो की एक सीमेंट की बोरी की कीमतों में 5 रुपये प्रति बोरी की की गिरावट आई है। कंपनियों के क्षमता विस्तार का दबाव सीमेंट की कीमतों पर पड़ा है।
22.7 करोड़ टन क्षमता वाले घरेलू सीमेंट उद्योग में चालू वित्त वर्ष के दौरान करीब 4.5 करोड़ टन उत्पादन क्षमता की बढ़ोतरी होगी। 11वीं पंचवर्षीय योजना (2007-11) के दौरान विस्तार योजनाओं पर कंपनियां 50,000 करोड़ रुपये खर्च करेंगी और क्षमता 29.8 करोड़ टन हो जाएगी।
वित्त वर्ष-10 में लदान दर
माह लदान वृध्दि दर (% में) 2008-09 2009-10अप्रैल 14।73 16.65 13.03मई 14.86 16.46 10.77जून 14.80 16.70 12.84जुलाई 14.51 15.95 9.92अगस्त 13.20 15.44 16.97स्रोत : सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिशन (बीएस हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: