कुल पेज दृश्य

12 अक्तूबर 2009

एमसीएक्स में कॉटन स्टेपल वायदा आज से

नई दिल्ली October 12, 2009
देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एमसीएक्स) पर सोमवार यानी 12 अक्टूबर से कॉटन मीडियम स्टेपल कॉन्ट्रैक्ट (रुई के मध्यम श्रेणी के रेशे) में वायदा कारोबार शुरू होने जा रहा है।
राजस्थान के अग्रणी एसोसिएशन राजस्थान कॉटन ट्रेडर्स एसोसिएशन के साथ शनिवार को श्रीगंगानगर में इस बाबत एक समझौता भी किया गया है। इस मौकेपर एमसीएक्स के प्रबंध निदेशक और सीईओ लेमन रूटने और राजस्थान कॉटन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश चंद्र गोयल और महासचिव सुरिंदर सिंगला सहित 300 से ज्यादा लोग उपस्थित थे।
एमसीएक्स के प्रबंध निदेशक लेमन रूटेन ने कहा कि भारतीय किसान बेहतरीन क्वॉलिटी की रुई का उत्पादन करते हैं और उतनी ही कुशलता से उसकी प्रोसेसिंग भी करते हैं। वायदा बाजार कॉटन सेक्टर से जुड़े व्यापारियों को भावों के घटबढ़ में हानि से सुरक्षा उपलब्ध कराता है।
12 अक्टूबर से शुरू होने वाले अनुबंध के लिए डिलीवरी सेंटर श्रीगंगानगर और अतिरिक्त डिलिवरी सेंटर हनुमानगढ़, सिरसा और अबोहर को बनाया गया है। इस अनुबंध का भाव प्रति मन (एक मन बराबर 37।324 किलो), लॉट साइज 45 गांठ (165 किलो प्रति गांठ), डिलीवरी का आकार 90 गांठ और टिक साइज 50 पैसे रखा गया है। (बीएस हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: