कुल पेज दृश्य

15 अक्टूबर 2009

रिकॉर्ड तेजी के बाद फीकी पड़ी सोने की चमक

डॉलर में गिरावट और क्रूड ऑयल में खासी तेजी से अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को सोने ने 1,071 डॉलर प्रति औंस का रिकॉर्ड स्तर छू लिया। हालांकि, बाद में ऊंचे भाव पर निवेशकों की मुनाफावसूली से इसका मूल्य 12 डॉलर गिरकर 1059 डॉलर प्रति औंस रह गया। दिल्ली सराफा बाजार में भी बुधवार को सोने का भाव 60 रुपये की गिरावट के साथ 16,140 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गया।ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि क्रूड ऑयल के दाम बढ़कर 75 डॉलर प्रति बैरल हो गए हैं, जबकि रुपये के मुकाबले डॉलर कमजोर होकर 14 महीने के न्यूनतम स्तर 46.13 पर आ गया है। यही कारण है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की तेजी को बल मिल रहा है। चालू माह में अब तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में करीब 70 डॉलर प्रति औंस की तेजी आ चुकी है। 2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके भाव 1000 डॉलर प्रति औंस थे, जबकि बुधवार को 1071 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए थे। हालांकि, ऊंचे भाव पर निवेशकों की मुनाफावसूली से मूल्य 12 डॉलर की गिरावट के साथ 1059 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 1,068 डॉलर प्रति औंस पर खुले थे। दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव 60 रुपये की गिरावट के साथ 16,140 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए। घरेलू बाजार में त्योहारी मांग तो अच्छी बनी ही हुई है, साथ ही आगामी दिनों में ब्याह-शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। वैसे भी घरेलू बाजार में सोने की तेजी-मंदी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उसके भाव से तय होती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी की संभावना से घरेलू बाजार में भी सोने के भाव तेज बने रहने की उम्मीद है। बुधवार को दिल्ली सराफा बाजार में चांदी के भाव 100 रुपये की तेजी के साथ 27,650 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गए। (बिज़नस भास्कर....आर अस राणा)

कोई टिप्पणी नहीं: