02 अक्तूबर 2009
निर्यातकों की मांग घटने से इलायची 20 फीसदी गिरी
निर्यातकों की मांग घटने और निलामी केंद्रों पर आवक बढ़ने से पिछले पंद्रह दिनों में इलायची की कीमतों में करीब 20 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। नीलामी केंद्रों पर गुरुवार को 6।5 एमएम इलायची के भाव घटकर 600 रुपये, 7 एमएम के भाव 620 से 630 रुपये, 7.5 एमएम के 650 से 660 रुपये और 8 एमएम इलायची के भाव 670 से 680 रुपये प्रति किलो रह गये हैं। हाल ही में हुई बारिश से आगामी दिनों में बोल्ड क्वालिटी (साढ़े सात और आठ एमएम) के मालों की आवक बढ़ेगी, इसलिए मौजूदा कीमतों में और भी गिरावट की आशंका है।इलायची ग्रोवर्स एसोसिएशन के सचिव के.के. देवसिया ने बताया कि नीलामी केंद्रों पर इलायची की आवक बढ़कर 230-240 टन साप्ताहिक हो गई है जबकि हाल ही में हुई बारिश से आगामी दिनों में बोल्ड क्वालिटी की इलायची की आवक ज्यादा होगी। नई फसल की आवक में बढ़ोतरी होने से अमेरिका, यूरोप और खाड़ी देशों के आयातकों द्वारा नये सौदे कम किये जा रहे हैं। जिससे गिरावट को बल मिल रहा है। हालांकि चालू फसल में देश में इलायची के कुल उत्पादन में पिछले साल के मुकाबले 10 फीसदी की कमी आने की संभावना है। पिछले साल देश में 12,000 टन इलायची का उत्पादन हुआ था। मुंबई स्थित इलायची के निर्यातक मूलचंद रुबारल ने बताया कि सितंबर के मध्य तक अमेरिका, यूरोप और खाड़ी देशों की अच्छी मांग बनी हुई थी। जिससे घरेलू बाजार में भाव काफी ऊंचे हो गये थे। लेकिन मांग में कमी आने से घरेलू बाजार में पिछले पंद्रह दिनों में इलायची की कीमतों में करीब 180-200 रुपये प्रति किलो की गिरावट आ चुकी है। भारतीय इलायची के भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में घटकर इस समय 16 से 18.50 डॉलर प्रति किलो रह गये हैं। जबकि अगस्त महीने में भाव बढ़कर 20 डॉलर प्रति किलो से ऊपर हो गये थे। उधर, ग्वाटेमाला की इलायची के भाव अभी भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 13 से 15 डॉलर प्रति किलो चल रहे हैं। चालू महीने में ग्वाटेमाला में नई फसल की आवक शुरू हो जायेगी, इसलिए मौजूदा कीमतों में और भी 20-30 रुपये प्रति किलो का मंदा आ सकता है। भारतीय मसाला बोर्ड के अनुसार चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों अप्रैल से अगस्त के दौरान देश से इलायची के निर्यात में 64 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान देश से 320 टन टन इलायची का निर्यात हुआ है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 195 टन से ज्यादा है। (बिज़नस भास्कर....आर अस राणा )
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें