कुल पेज दृश्य

01 अक्टूबर 2009

दिवाली से पहले फिर 16 हजारी हो सकता है सोना

नई दिल्ली: सोने की कीमतें दिवाली के पहले 16,000 रुपए प्रति दस ग्राम का स्तर फिर छू सकती हैं। विश्लेषकों का कहना है कि डॉलर इंडेक्स में फिर कमजोरी दिखने लगी है, जो सोने के लिए सकारात्मक बात है। इस बीच दिल्ली सराफा बाजार में चांदी की कीमत में 200 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है। औद्योगिक इकाइयों की ओर से भारी मांग के चलते चांदी की कीमत 26,100 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई। इसमें विदेशी बाजारों में चांदी की कीमतों में मजबूती का भी हाथ रहा है। इधर, सोने की कीमत में 30 रुपए प्रति 10 ग्राम का सुधार आया है। इसकी वजह विदेशी बाजारों में तेजी पर स्टॉकिस्टों और ज्वैलरी बनाने वालों की मांग में इजाफा रहा। सोना स्टैंडर्ड का दाम 30 रुपए सुधर कर 15,780 रुपए पर रहा। इसके अलावा, आभूषण की कीमत 15,630 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। इसी तरह, आठ ग्राम सोने के सिक्के की कीमत 12,900 रुपए के स्तर पर रही। इस बीच विश्लेषकों ने अनुमान जताया है कि दिवाली से पहले सोना 16,000 रुपए का स्तर छू सकता है।
एसएमसी ग्लोबल के राजेश जैन ने कहा कि दिवाली से पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,020 डॉलर प्रति औंस का स्तर छू सकता है और घरेलू बाजार में कीमत 16,000 रुपए प्रति दस ग्राम से थोड़ा ऊपर जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती आने से घरेलू बाजार में सोने की रफ्तार पर थोड़ी लगाम लग सकती है। चांदी की हाजिर कीमत दिल्ली सराफा बाजार में 200 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़कर 26,100 रुपए के स्तर पर रही। इसी तरह, साप्ताहिक डिलीवरी वाले चांदी का भाव 175 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़कर 26,225 रुपए के स्तर पर रहा। चांदी के सिक्कों की कीमत खरीद में 31,700 रुपए और बिक्री में 31,800 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रही। कारोबारियों के मुताबिक, लंदन में सोने की कीमत में इजाफा से ट्रेडिंग सेंटिमेंट में सुधार आया है। दरअसल, डॉलर की मांग में कमजोरी आने से वैकल्पिक निवेश के रूप में सोने की मांग बढ़ी है। शादी के चालू सीजन में स्टॉकिस्टों और ज्वेलरी बनाने वालों की नई खरीदारी से घरेलू बाजार में दाम में बढ़ोतरी हो रही है। वैश्विक ट्रेंड में मजबूती आने से भी सोने और चांदी के दाम में इजाफा हो रहा है। (ऐ टी हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: