कुल पेज दृश्य

01 जनवरी 2010

स्टॉकिस्टों, आभूषण निर्माताओं के समर्थन से सोना चमका

नई दिल्ली 12 31, 2009
मजबूत वैश्विक रुझान और सस्टाकिस्टों एवं आभूषण निर्माताओं की ताजा लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 30 रुपये की तेजी के साथ 16,940 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।विश्लेषकों का कहना है कि डॉलर के कमजोर पडऩे से सोने की मांग बढ़ गई और स्टॉकिस्टों और स्वर्णकारों की ताजा लिवाली के चलते सोने में तेजी आई।एशिया के अन्य बाजारों में सोने का भाव 0।5 प्रतिशत बढ़कर 1097.97 डॉलर प्रति औंस हो गया।सोना स्टेंडर्ड और आभूषण के भाव 30 रुपये की तेजी के साथ क्रमष: 16,940 रुपये और 16,790 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए। गिन्नी का भाव 30 रुपये सुधर कर 14, 000 रुपये प्रति 8 ग्राम बंद हुआ। (बीस हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: