25 जनवरी 2010
देश में दूध की कोई कमी नहीं: डेयरी उद्योग
नई दिल्ली ।। डेयरी उद्योग ने कहा है कि देश में दूध की कोई कमी नहीं है लेकिन सर्दी में आमतौर पर दूध की सप्लाई में हर बार होनेवाली बढ़ोतरी इस साल सूखे की वजह से नहीं हुई है। डेयरी उद्योग के एक शीर्ष अधिकारी से जब दूध की सप्लाई की कुल स्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल दूध की कोई कमी नहीं है। उस अधिकारी ने कहा कि अभी तक देश में स्किम्ड दूध पाऊडर का इंपोर्ट बि्ल्कुल नहीं हुआ है। अगर कोई कमी होती तो अब तक इंपोर्ट शुरू हो गया होता क्योंकि सीमा शुल्क काफी कम यानी पांच प्रतिशत ही है। स्किम्ड दूध पाऊडर पर इंपोर्ट ड्यूटी पहले 10,000 टन के लिए पांच प्रतिशत है लेकिन उसके बाद आगे की लिवाली पर 30 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि अन्य मौसमों की तुलना में सर्दी के दौरान आमतौर पर दूध की ज्यादा सप्लाई होती ही है, लेकिन इस साल यह नदारद है, संभवत: ऐसा सूखा के कारण या चारा उपलब्धता की स्थिति के कारण है। (बीएस हिन्दी)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें