20 जनवरी 2010
हाइब्रिड सब्जी बीज उत्पादन में निजी कंपनियां सक्रिय
अधिक उत्पादन देने वाले सब्जियों के हाइब्रिड बीजों के बाजार पर बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ घरेलू निजी कंपनियों की भी नजर है। देश में सब्जियों के बीज का कारोबार 1,500 करोड़ रुपये का है। इसमें अधिकतर भागीदारी निजी क्षेत्र की कंपनियों की है। लेकिन अब नए हाइब्रिड बीज विकसित करने पर भी कंपनियां निवेश कर रही हैं। रासी सीड्स प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ। अरविंद कपूर का कहना है कि बंदगोभी और फूलगोभी के करीब 99 फीसदी बीज विदेशों से आयात किए जा रहे हैं। इसके अलावा अन्य सब्जियों के भी अच्छे घरेलू बीज उपलब्ध नहीं हैं। डॉ. कपूर का कहना है कि इसी के मद्देनजर रासी सीड ने हाइवेज नाम का नया ब्रांड लांच किया है। कंपनी का मकसद सब्जी बीज बाजार में 15 फीसदी की हिस्सेदारी प्राप्त करना है। बड़े सब्जी बीज बाजार को देखते हुए विभा आईसीए आर के पूर्व महानिदेशक डॉ. आर. एस. परौदा ने बताया कि खेती के लिए अन्य फसलों की तुलना में सब्जियों के बीज के उत्पादन में कंपनियों को अच्छा फायदा होता है। यही वजह है कि कंपनियां आकर्षित हो रहे हैं। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें