27 जनवरी 2010
जेम्स एंड जूलरी सेक्टर ले रहा है राहत की सांस
नई दिल्ली।। अर्थव्यवस्था में रिकवरी के संकेत और सरकार की और से मिली मदद के बाद जेम्स और जूलरी सेक्टर क निर्यातक भी राहत की सांस लेने लगे हैं। आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर महीने में जेम्स एंड जूलरी निर्यात पिछले साल इसी महीने की तुलना में 45 फीसदी बढ़ा है। जेम्स एंड जूलरी निर्यातकों के मुताबिक निर्यात में काफी सुधार आया है। खासकर, मिडल ईस्ट, चीन और अरब देशों में नए बाजार तलाशने का फायदा निर्यातकों को मिल रहा है। निर्यातक आगे आने वाली तिमाही में मांग और बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं। संभव जेम्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव मेहता ने कहा, 'जेम्स एंड जूलरी निर्यात में सुधार आने लगा है। यह सुधार सरकारी मदद, क्रिसमस और नए साल के कारण अमेरिकी और यूरोपीय देशों में बढ़ी मांग और नए बाजार तलाशने के कारण आया है। डायमंड की बिक्री में आने वाले महीने में और सुधार आएगा।' राजेश एक्सपोर्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश मेहता ने कहा, 'अब परिस्थितियों में काफी सुधार आया है। दिसंबर महीने में क्रिसमस और नए साल के कारण जेम्स एंड जूलरी के निर्यात में काफी सुधार नजर आ रहा है। हमने मिडल ईस्ट और अरब देशों में नए बाजार तलाशे और वहां से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।' उन्होंने कहा कि इस तिमाही में मांग इसी तरीके से बने रहने की उम्मीद लगा रहे हैं। जेम्स एंड जूलरी के निर्यात को दो साल पहले के लेवल पर पहुंचने में कितना समय लग सकता है, इस पर मेहता ने कहा, 'यदि सोने का अंतर्राष्ट्रीय भाव 1,100 डॉलर से घटकर 850 डॉलर तक आ जाए, तो निर्यात दो साल पहले के लेवल पर जल्द पहुंच जाएगा।' (नवभारत)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें