कुल पेज दृश्य

2123580

20 जनवरी 2010

अब दूध के दाम भी बढेंगे

नई दिल्ल्ली। चीनी के बाद अब दूध के दाम भी बढने जा रहे है। कृषि मंत्री शरद पवार ने आज एक नया बयान दिया है जिसमें कहा कि देशवासियों को महंगाई की मार का एक और तोहफा देने का संकेत दे दिया है। पवार ने कहा कि वर्तमान समय में देशभर में दूध की भारी किल्लत है। जिसको देखते हुए सरकार पर दूध के दाम बढाने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दूध की सबसे ज्यादा कमी उतर भारत में हो रही है। बढती महंगाई के बाद देश की जनता पर एक और भार थोपने के लिए पवार ने संकेत दे दिए है। (खास ख़बर)

कोई टिप्पणी नहीं: