20 जनवरी 2010
तीन और करेंसी में फ्यूचर्स कारोबार की इजाजत
मुंबई : बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंजों को रुपए के साथ 3 और करेंसी- यूरो, पौंड और येन को करेंसी फ्यूचर्स कारोबार की इजाजत दे दी। अब शेयर बाजार को इसकी लॉन्च की तारीख के बारे में फैसला करना है। सेबी द्वारा इस सिलसिले में जारी सर्कुलर के मुताबिक, स्टॉक एक्सचेंजों को यूरो-रुपया, पौंड स्टर्लिंग-रुपया और येन-रुपया में करेंसी फ्यूचर्स की इजाजत मिल गई है। फिलहाल, अमेरिकी डॉलर-रुपया में ही करेंसी फ्यूचर्स कारोबार की अनुमति है। करेंसी फ्यूचर्स मार्केट का रेगुलेशन आरबीआई और सेबी दोनों साथ मिलकर करते हैं। पिछले साल अक्टूबर में आरबीआई ने मौद्रिक नीति की समीक्षा में और ज्यादा मुद्राओँ करेंसी फ्यूचर्स की जरूरत की ओर इशारा किया था और इस वजह से इस बारे में काफी समय से उम्मीद की जा रही थी। फ्यूचर्स इंस्ट्रूमेंट्स (इक्विटी, कमोडिटी या करेंसी) के तहत किसी भी संपत्ति की खरीद या बिक्री पहले से तय राशि पर निर्धारित की जाती है और इसकी डिलीवरी बाद की तारीख में होती है। फिलहाल, डॉलर-रुपया फ्यूचर्स कारोबार तीन मान्यता प्राप्त एक्सचेंजों में होता है। इन एक्सचेंजों में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई), एमसीएक्स स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज शामिल हैं। (ई टी हिन्दी)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें