14 जनवरी 2010
दिसंबर में सोने का आयात बढ़कर दस गुना हुआ
मुंबई। देश का सोना आयात दिसंबर में तेजी से बढ़ा है। इस दौरान 34 टन सोने का आयात किया गया, जबकि गत वर्ष समान अवधि में सिर्फ तीन टन सोना आयात हुआ था। मुंबई सर्राफा एसोसिएशन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दिसंबर में सोने की कीमतों में गिरावट के कारण इसकी खरीद में तेजी आई है। देश के प्रमुख सर्राफा बाजार मुंबई में दिसंबर के दौरान शुद्ध सोने का भाव 18,340 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर से घटकर 16,500 रुपये पर आ गया था। एमएनसी बुलियन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर दमन प्रकाश ने कहा कि नवंबर तक गिरावट के बाद दिसंबर और जनवरी के पहले सप्ताह में सोने की भारी मांग रही। लेकिन हाजिर बाजार में सोना 17,000 रुपये के पार जाने के बाद खरीद एक बार फिर सुस्त पड़ गई। भले ही दिसंबर में सोने का आयात बढ़ा है, लेकिन वर्ष 2009 में कुल सोना आयात पिछले साल के मुकाबले घटा है। एसोसिएशन के मुताबिक भाव ऊंचे होने के कारण वर्ष 2009 में सोने का कुल आयात 343 टन ही रहा जबकि 2008 में 420 टन सोना आयात किया गया था। सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि सोने की ऊंची कीमतों के कारण आयात में गिरावट जारी रह सकती है। मुंबई के एक प्रमुख कारोबारी ने कहा कि सोने में अब भी तेजी का रुख है और इसके नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। प्रकाश ने कहा कि समूचे जनवरी माह में सोने का आयात धीमा पड़ सकता है क्योंकि ज्वैलर्स दिसंबर में आयात किए गए सोने को निकालने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि बाजार में सोने की ताजा मांग अब अप्रैल तक ही लौटने की उम्मीद है। अप्रैल में शादियों का सीजन लौट आएगा। शादियों के दौरान गहनों की खरीद के कारण ही सोने की मांग में तेजी आती है। (एजेंसी)सोने और चांदी के मूल्य में भारी गिरावटनई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव नीचा खुलने से बुधवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमतों में 270 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमतों में 400 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले दो दिनों में सोने की कीमतों में करीब 19 डॉलर प्रति औंस की गिरावट आई है। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1131 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया जबकि 11 जुलाई को 1150 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था। दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव घटकर 17,030 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। (ब्यूरो)इस दौरान चांदी का भाव घटकर 28,350 रुपये प्रति किलो रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को चांदी 18.41 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखी गई जबकि 11 जनवरी को इसका भाव 18.55 डॉलर प्रति औंस था। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें