11 जनवरी 2010
विदेश की तेजी से सोने के साथ चांदी भी महंगी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव बढ़ने से घरेलू बाजार में शनिवार को सोने की कीमतों में 260 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमतों में 400 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई। दिल्ली सराफा बाजार में सोने के दाम बढ़कर 17,110 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए जबकि चांदी के दाम 28,550 रुपये प्रति किलो हो गए। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि घरेलू बाजार में गहने निर्माताओं की मांग तो कमजोर ही बनी हुई है लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव बढ़ने का असर घरेलू बाजार पर पड़ा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आठ जनवरी को सोने के भाव 1125 डॉलर प्रति औंस पर खुले तथा निवेशकों की खरीद से सात डॉलर की तेजी आकर भाव 1135 डॉलर प्रति औंस हो गए। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के दाम भी 18।10 डॉलर प्रति औंस पर खुले तथा निवेशकों की खरीद से 18.48 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें