12 जनवरी 2010
विदेश में सोना उच्च स्तर पर पहुंचा
विश्व बाजार में कई विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर कमजोर होने से सोने में निवेशकों की दिलचस्पी फिर बढ़ रही है। सोने की खरीद बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले दो दिनों में सोने की कीमतों में 22 डॉलर प्रति औंस की तेजी आ चुकी है। सोमवार को सोना लंदन के हाजिर बाजार में 1159।55 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया। सोना पांच सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार की तेजी का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा। सोमवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमतों में 140 रुपये की तेजी आकर भाव 17,250 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। दिल्ली सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि मौजूदा भावों में सोने में गहने निर्माताओं की मांग तो काफी कमजोर है लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव बढ़ने का असर घरेलू कीमतों पर पड़ रहा है। वैसे भी इस समय ब्याह-शादियों का सीजन नहीं चल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोने का भाव 1151 डॉलर प्रति औंस पर खुला तथा छह डॉलर की तेजी आकर 1159.55 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। आठ जनवरी को विदेशी बाजार में सोना 1137 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था। पिछले तीन दिनों में घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में करीब 400 रुपये की तेजी आ चुकी है। आठ जनवरी को दिल्ली सराफा बाजार में सोने का भाव 16,850 रुपये प्रति दस ग्राम था जोकि सोमवार को बढ़कर 17,250 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को चांदी के दाम बढ़कर 18.81 डॉलर प्रति औंस हो गये जो कि आठ जनवरी को 18.48 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए थे। इस दौरान दिल्ली सराफा बाजार में चांदी की कीमतों में 200 रुपये की तेजी आकर भाव 28,750 रुपये प्रति किलो हो गये। चांदी की कीमतों में पिछले तीन दिनों में घरेलू बाजार में 700 रुपये प्रति किलो की आ चुकी है। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें