कुल पेज दृश्य

08 जनवरी 2010

बढ़ सकता है मलेशिया का पाम तेल स्टॉक

मलेशिया का क्रूड पाम तेल स्टॉक बढ़ने का अनुमान है। दिसंबर अंत का स्टॉक 19।5 लाख टन से 19.8 लाख टन के बीच क्रूड पाम तेल स्टॉक रहने की संभावना है। मलेशिया में दिसंबर अंत के स्टॉक के आंकड़े जल्दी ही जारी होंगे। एक प्लांटेशन कंपनी के अधिकारी के अनुसार कमजोर निर्यात मांग और इंडोनेशिया में आयात बढ़ने से मलेशिया का स्टॉक बढ़ेगा।कारोबारियों के मुताबिक जनवरी में मलेशिया का पाम तेल स्टॉक ज्यादा ही रहेगा क्योंकि निर्यात मांग में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। नवंबर अंत में स्टॉक 19.3 लाख टन रहा था। हालांकि प्लांटेशन कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके बागान में दिसंबर के दौरान क्रूड पाम तेल का उत्पादन 5 से 7 फीसदी गिरने का अनुमान है। इसी तरह कुछ अन्य बागान कंपनियों ने दिसंबर में उत्पादन सात से दस फीसदी तक गिरने की बात कही है। मानसूनी बारिश और बाढ़ के कारण कई उत्पादक इलाकों में पाम की तुड़ाई और मिलों तक ढुलाई का काम प्रभावित हुआ।सरकारी मलेशिया पाम तेल बोर्ड अगले सोमवार को दिसंबर में उत्पादन, निर्यात और स्टॉक संबंधी आंकड़े जारी कर सकता है। बाजार में संभावना व्यक्त की जा रही है कि दिसंबर में मलेशिया का पाम तेल उत्पादन करीब 15 लाख टन रहेगा। कागरे सर्वेयर कंपनियों का अनुमान है कि दिसंबर में निर्यात 12 लाख टन रहेगा। एक शिपिंग ब्रोकर ने बताया कि इंडोनशिया का आयात दिसंबर में बढ़कर 90 हजार से 1.1 लाख टन के बीच रह सकता है। मलेशिया में निर्यात टैक्स बढ़ने की संभावना से आयातकों ने दिसंबर में ज्यादा कागरे की मांग की। दिसंबर में इंडोनेशिया ने कहा था कि वह क्रूड पाम तेल निर्यात पर जनवरी में तीन फीसदी टैक्स लगाएगा।पिछले पांच माह से वहां कोई टैक्स नहीं है। दिसंबर में स्टॉक बढ़ने के बावजूद उत्पादन कम रहने की संभावना से दिसंबर में क्रूड पाम तेल के दाम 8.3 फीसदी बढ़कर सात माह के उच्च स्तर 2,726 मलेशिया रिंगिट प्रति टन हो गया। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: