07 जनवरी 2010
सोने में 3 दिनों से जारी तेजी पर लगा विराम
नई दिल्ली।। तीन दिनों से सोने की कीमतों में जारी तेजी पर बुधवार को विराम लग गया। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 80 रुपए की गिरावट आई। इसके साथ सोना 17,060 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। कारोबारियों के मुताबिक विदेशी बाजारों में मजबूत संकेत भी सोने को गिरने से नहीं रोक सके। उनका कहना है कि स्टॉकिस्ट बाजार से दूर रहे, जिससे सोना सस्ता हुआ। हालांकि चांदी में मजबूती देखी गई और दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 220 रुपए उछली। कारोबारियों का कहना है कि मौजूदा स्तर पर सोने की मांग हल्की बनी हुई है। उनके मुताबिक निवेशक अब ज्यादातर पैसा शेयर बाजार में लगा रहे हैं। उन्हें वहां से बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद है। वहीं सोने से उन्हें ज्यादा फायदे की संभावना नहीं दिख रही। औद्योगिक क्षेत्र की ओर से मांग बढ़ने से दिल्ली में चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ। विदेशी बाजारों में भी चांदी मजबूत रही। दिल्ली सर्राफा बाजार में तैयार चांदी की कीमत 220 रुपए चढ़कर 28,020 रुपए प्रति किलो हो गई। साथ ही साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी का भाव 380 रुपए चढ़कर 27,770 रुपए प्रति किलो हो गया। चांदी के सिक्कों में 100 रुपए की तेजी आई और खरीद के लिए इनकी कीमत 33,600 रुपए और बिक्री के लिए कीमत 33,700 रुपए रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत मजबूत रही। निवेशकों के मजबूत रुझान की वजह से यूरोपीय बाजारों में सोना 1,120 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, हालांकि डॉलर में भी आई मजबूती ने इसमें और बढ़त को रोक दिया। डॉलर के मजबूत होने से सोने में निवेशकों की दिलचस्पी कम हुई। (ई टी हिन्दी)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें