कुल पेज दृश्य

08 जनवरी 2010

वैश्विक कॉफी निर्यात गिरा लेकिन भारत से बढ़ा

फसल वर्ष 2009-10 के पहले दो माह अक्टूबर व नवंबर में कॉफी का वैश्विक निर्यात 7।8 फीसदी गिरकर 134 लाख बोरी (प्रति बोरी 60 किलो) हो गया। लेकिन भारत से कॉफी निर्यात 20 फीसदी बढ़कर 5.16 लाख बोरी तक पहुंच गया। इंटरनेशनल कॉफी ऑर्गनाइजेशन (आईसीओ) के अनुसार पिछले फसल वर्ष के पहले दो माह में 145 लाख बोरी कॉफी का पूरी दुनिया में निर्यात किया गया था। दुनिया के सबसे बड़े उत्पादक ब्राजील से कॉफी नियात में भारी गिरावट आने से वैश्विक आंकड़े पर असर पड़ा है। इन दो महीनों में ब्राजील से निर्यात 11.11 फीसदी गिरकर 53.4 लाख बोरी रह गया। पिछले साल इस दौरान 60.1 लाख बोरी कॉफी निर्यात की गई थी। इसी तरह कोलंबिया से कॉफी निर्यात 17.5 लाख बोरी से गटकर 11.5 लाख बोरी रह गया। इसके विपरीत वियतनाम, इंडोनेशिया और भारत से कॉफी निर्यात बढ़ा। भारत से निर्यात 4.28 लाख बोरी से घटकर 5.16 लाख बोरी रह गया। वियतनाम से निर्यात 16.2 लाख किलो से बढ़कर 18.7 लाख किलो और इंडोनेशिया से निर्यात 9.01 लाख बोरी से बढ़कर 9.85 लाख बोरी तक पहुंच गया। (बिसनेस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: