कुल पेज दृश्य

08 जनवरी 2010

महाकुंभ: फूलों का 400 करोड़ से ज़्यादा का कारोबार

देहरादून: हरिद्वार में 14 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में 400 करोड रुपये से भी अधिक फूलों का कारोबार होने की संभावना है और इसके लिए काफी पहले से ही उत्तराखण्ड के फूल उत्पादक किसानों और व्यापारियों ने तैयारी कर रखी है। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने विशेष बातचीत में बताया कि चार महीनों तक चलने वाले महाकुंभ के दौरान करीब पांच से छह करोड लोगों के आने की संभावना है जिसमें विदेश से हजारों की संख्या में लोग आ रहे हैं। कुंभ मेले के दौरान गंगा के किनारे बने विभिन्न देवी देवताओं के मंदिरों की सजावट, विभिन्न धार्मिक पंडालों के सजावट, विभिन्न देवी देवताओं की मूर्ति पर चढाये जाने वाले फूल और मूर्तियों के श्रृंगार के लिए हजारों टन फूलों की जरूरत है। देहरादून के फूल व्यापारी सुदेश चौहान ने बताया कि सबसे अधिक मांग गेंदा और देसी गुलाब की है। मुख्य रूप से लाल और पीले रंग के गेंदे और गुलाब के लिए अभी से बुकिंग हो चुकी है। (ई टी हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: