नई दिल्ली January 07, 2010
बीटी बैगन पर लोगों का रुख जानने को केंद्रीय पर्यावरण और वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयराम रमेश आगामी 13 तारीख से देशभ्रमण करेंगे।
बीटी बैगन की व्यावसायिक खेती को मंजूरी देने से पहले वे देश के 7 विभिन्न शहरों का दौरा करेंगे। रमेश ने कहा, 'मैंने बातचीत के फरवरी मध्य में पूरा होने तक अंतिम मंजूरी टाल दी है। मैंने इस बारे में देश और विदेश के 50 वैज्ञानिकों को भी लिखा है।'
उल्लेखनीय है कि जैव प्रौद्योगिकी नियामक जेनेटिक इंजीनियरिंग एप्रूवल कमेटी (जीईएसी) ने अक्टूबर 2009 में बीटी बैगन की व्यावसायिक खेती को मंजूरी दे दी थी। हालांकि इसे अभी सरकार की मंजूरी मिलनी बाकी है।
इस यात्रा पर पर्यावरणविद् वंदना शिवा कहती हैं, 'लोगों से परामर्श का कोई मतलब तभी होगा जब पहले जीईएसी का निर्णय खारिज कर दिया जाए। बातचीत की यह प्रक्रिया यदि असंतोष दूर करने के लिए ही है तो पहला कदम उस निर्णय को खत्म करने का होना चाहिए।' (बीएस हिन्दी)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें