मुंबई January 07, 2010
इंडियाबुल्स और एमएमटीसी प्रवर्तित देश का चौथा राष्ट्रीय कमोडिटी एक्सचेंज अगले सप्ताह प्राकृतिक गैस, सीसे और जस्ते का कारोबार शुरू करने की तैयारी में है।
यह दूसरा चरण होगा, जब एक्सचेंज नए सौदे लॉन्च करने जा रहा है। बाजार नियामक, वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) से इसके लिए पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। आईसीईएक्स के एमडी और सीईओ अजीत मित्तल ने कहा कि हम अगले सप्ताह किसी भी समय कारोबार शुरू करने को तैयार हैं।
आईसीईएक्स ने 27 नवंबर 2009 को 7 सौदों के साथ कारोबार शुरू किया था। इसमें सोने के दो सौदे (100 ग्राम और 1 किलो के), चांदी 30 किलो, कॉपर कैथोड, कच्चे तेल, ग्वारसीड और रिफाइंड सोया तेल के सौदे शामिल थे।
एक्सचेंज ने कंप्यूटर से कंप्यूटर लिंक (सीटीसीएल) के लिए ओम्नेसिस को काम दिया है। सीटीसीएल, सदस्यों के लिए मल्टी एक्सचेंज ट्रेडिंग प्लेटफार्म की तरह काम करता है। इसके साथ ही ओम्नेसिस पहली ऐसी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर बन गई है, जो एक ही प्लेटफार्म पर एक्सचेंज उपलब्ध कराएगी, जिसमें इक्विटी और कमोडिटी सेगमेंट शामिल होगा।
ओम्नेसिस के तमाम उत्पाद बाजार में व्यापक तौर पर स्वीकार्य हैं और बड़ी संस्थाएं, एक्सचेंज और ब्रोकर इसका प्रयोग कर रही हैं। तमाम ब्रोकिंग फर्म पहले ही इसका प्रयोग कर रहे हैं, जिससे आईसीईएक्स को सदस्यों की क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस प्रगति को एक ऐसे कदम के रूप में देखा जा रहा है, जिससे बाजार में हिस्सेदारी मजबूत होगी।
साथ ही ओम्नेसिस के अलावा आईसीईएक्स एनएसई के साथ सीटीसीएल उत्पाद 'एनओडब्ल्यू' के लिए समझौता करने के अंतिम चरण में है। (बीएस हिन्दी)
08 जनवरी 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें