कुल पेज दृश्य

13 अक्तूबर 2009

चांदी के सिक्कों की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर

नई दिल्ली : दिवाली से पहले जोरदार खरीदारी के कारण चांदी के सिक्कों की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। बुलियन मार्केट में 100 चांदी के सिक्कों की कीमत 32,700 रुपए हो गई। सोमवार को इसमें 600 रुपए की तेजी आई। इस बीच स्टैंडर्ड गोल्ड में प्रति 10 ग्राम 45 रुपए की तेजी आई। दिल्ली सर्राफा बाजार में स्टैंडर्ड गोल्ड का भाव 16,095 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। इस बीच चांदी के दाम में तेजी सोमवार को भी जारी रही। चांदी 230 रुपए प्रति किलो उछलकर 27,550 रुपए तक जा पहुंची। साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी 210 रुपए की तेजी के साथ 27,535 रुपए प्रति किलो हो गई। खरीद वाले चांदी के सिक्कों का भाव 32,600 रुपए, जबकि बिक्री वाले सिक्कों का भाव 32,700 रुपए प्रति 100 पर पहुंच गया। बाजार के जानकारों का कहना है कि त्योहारी मांग और विदेशी बाजारों से मजबूत संकेतों के कारण बुलियन मार्केट में तेजी बनी हुई है।
उधर, वैश्विक बाजार में यूरो के मुकाबले डॉलर के गिरने से सोने का भाव 1,055 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। डॉलर पर तेल की बढ़ती कीमतों और ज्वैलरी की बढ़ती मांग का भी दबाव है। सोमवार को हाजिर सोना शुक्रवार के बंद भाव 1,048।25 डॉलर प्रति औंस से बढ़कर 1,055.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, लेकिन यह पिछले सप्ताह के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर 1,061.20 डॉलर प्रति औंस से नीचे है। सोमवार को निवेशकों ने डॉलर सेलिंग की पोजीशन कम की, इससे अमेरिकी मुद्रा में मजबूती आई। लेकिन दिन के अंत में यूरोपीय स्टॉक मार्केट के चढ़ने से डॉलर, यूरो के मुकाबले कमजोर हो गया। आमतौर पर डॉलर की कमजोरी से सोने को समर्थन मिलता है क्योंकि इससे दूसरी मुद्राओं में सोना रखने वाले के लिए यह सस्ता होता है। वैकल्पिक निवेश के रूप में सोने की मांग में भी इजाफा होता है। बुलियन एनालिस्ट डेविड विल्सन का कहना है, 'यूरो के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने के कारण सोने को समर्थन मिला। भारत में सीजनल मांग में सुधार हो रहा है, लेकिन यह अभी भी बहुत कम है।' पिछले साल सोने के कुल उत्पादन में ज्वैलरी का योगदान आधा रहा था, लेकिन 2009 में भाव काफी ऊंचा होने के कारण इसकी मांग कमजोर रही है। सोने के प्रमुख उपभोक्ता देश भारत में त्योहारी सीजन में मांग बढ़ने से कुछ सुधार हो रहा है। क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार तेजी बने रहने के कारण भी हेजिंग के रूप में सोने की मांग में तेजी आई है। (ई टी हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: