चीन के खराब आउटलुक से कच्चे तेल में गिरावट आई है। नायमैक्स पर कच्चे
तेल का दाम करीब 1 फीसदी गिर गया है। नायमैक्स पर कच्चे तेल में 50 डॉलर के
नीचे कारोबार हो रहा है। ब्रेंट पर भी दबाव है। हालांकि गिरावट के बावजूद
ब्रेंट 62 डॉलर के ऊपर है। वहीं सोने में जोरदार तेजी आई है। पिछले महीने
करीब 5.5 फीसदी की गिरावट के बाद कॉमैक्स पर सोना करीब .75 फीसदी के ऊपर
कारोबार कर रहा है। चांदी में भी तेजी का रुख है। यूरोजोन में आज बेरोजगारी
के आंकड़े आने वाले हैं। वहीं अमेरिका में आईएसएम मैन्यूफैक्चरिंग का भी
बाजार को इंतजार है। आज डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी बनी हुई है।
फिलहाल घरेलू बाजार में कच्चे तेल में मजबूती देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.45 फीसदी मजबूत होकर 3080 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं नैचुरल गैस 0.25 फीसदी बढ़कर 170 रिपये के करीब नजर आ रहा है। एमसीएक्स पर सोना करीब 1 फीसदी मजबूत होकर 26715 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी भी करीब 1 फीसदी बढ़कर 37000 रुपये के ऊपर दिख रही है।
बेसमेटल्स की बात करें तो 0.5 फीसदी मजबूत होकर 112 रुपये को आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं कॉपर 0.35 फीसदी बढ़कर 375 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर लेड 0.70 फीसदी बढ़कर 110 रुपये के करीब नजर आ रहा है। जबकि निकेल में 0.5 फीसदी की मजबूती है और ये 880 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। जबकि जिंक 0.5 फीसदी बढ़कर 130 रुपये के करीब दिख रहा है।
एग्री कमोडिटीज में एनसीडीईएक्स पर कैस्टर सीड का मार्च वायदा 0.65 फीसदी बढ़कर 3715 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं हल्दी का अप्रैल वायदा 0.65 फीसदी मजबूत होकर 8480 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।
स्मृति कमोडिटीज की निवेश सलाह
सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा): खरीदें - 26400, स्टॉपलॉस - 26200 और लक्ष्य - 26800
एल्यूमिनियम एमसीएक्स (मार्च वायदा): खरीदें - 112, स्टॉपलॉस - 111 और लक्ष्य - 114
एंजेल कमोडिटीज की निवेश सलाह
कैस्टर सीड एनसीडीईएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 3630-3640, स्टॉपलॉस - 3570 और लक्ष्य - 3720/3750
हल्दी एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 8540-8560, स्टॉपलॉस - 8650 और लक्ष्य - 8340/8320....स्रोत : CNBC-Awaaz
फिलहाल घरेलू बाजार में कच्चे तेल में मजबूती देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.45 फीसदी मजबूत होकर 3080 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं नैचुरल गैस 0.25 फीसदी बढ़कर 170 रिपये के करीब नजर आ रहा है। एमसीएक्स पर सोना करीब 1 फीसदी मजबूत होकर 26715 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी भी करीब 1 फीसदी बढ़कर 37000 रुपये के ऊपर दिख रही है।
बेसमेटल्स की बात करें तो 0.5 फीसदी मजबूत होकर 112 रुपये को आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं कॉपर 0.35 फीसदी बढ़कर 375 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर लेड 0.70 फीसदी बढ़कर 110 रुपये के करीब नजर आ रहा है। जबकि निकेल में 0.5 फीसदी की मजबूती है और ये 880 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। जबकि जिंक 0.5 फीसदी बढ़कर 130 रुपये के करीब दिख रहा है।
एग्री कमोडिटीज में एनसीडीईएक्स पर कैस्टर सीड का मार्च वायदा 0.65 फीसदी बढ़कर 3715 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं हल्दी का अप्रैल वायदा 0.65 फीसदी मजबूत होकर 8480 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।
स्मृति कमोडिटीज की निवेश सलाह
सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा): खरीदें - 26400, स्टॉपलॉस - 26200 और लक्ष्य - 26800
एल्यूमिनियम एमसीएक्स (मार्च वायदा): खरीदें - 112, स्टॉपलॉस - 111 और लक्ष्य - 114
एंजेल कमोडिटीज की निवेश सलाह
कैस्टर सीड एनसीडीईएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 3630-3640, स्टॉपलॉस - 3570 और लक्ष्य - 3720/3750
हल्दी एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 8540-8560, स्टॉपलॉस - 8650 और लक्ष्य - 8340/8320....स्रोत : CNBC-Awaaz
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें