अमेरिका में आज बेरोजगारी के साप्ताहिक आंकड़े आने वाले हैं, इससे पहले
सोने में हल्की रिकवरी आई है। लेकिन भाव पिछले 3 महीने के निचले स्तर के
पास हैं। दरअसल अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने के अनुमान से डॉलर लगातार बढ़ता
जा रहा है और पिछले एक साल में इसमें करीब 16 फीसदी की मजबूती आ चुकी है।
आज दिन के कारोबार में एमसीएक्स पर सोना 25630 रुपये के नीचे तक गया, लेकिन अब शुरुआती गिरावट में कमी देखने को मिल रही है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 25770 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 35300 रुपये के ऊपर कारोबार कर रही है।
वहीं कल की भारी गिरावट के बाद कच्चे तेल में आज तेजी आई है। हालांकि नायमैक्स पर अभी भी सुस्ती है और ब्रेंट बढ़त के बावजूद 58 डॉलर के नीचे है। दरअसल अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट के मुताबिक अमेरिका में क्रूड का भंडार करीब 45 लाख बैरल बढ़ गया है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.25 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 3040 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि नैचुरल गैस 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 178 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।
बेस मेटल्स में आज काफी मिलाजुला कारोबार हो रहा है। कॉपर में दबाव है जबकि निकेल मजबूत है। एल्युमीनियम और जिंक में भी बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर सपाट होकर 365.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है, लेकिन निकेल 0.3 फीसदी बढ़कर 868.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड में 0.1 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि एल्युमिनियम और जिंक की चाल सपाट है।
कांडला पोर्ट पर पिछले एक हफ्ते कामकाज ठप है। इसका बड़ा असर खाने के तेलों के इंपोर्ट पर पड़ सकता है। आपको बता दें देश में खाने के तेलों का इंपोर्ट कांडला पोर्ट से भी होता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिपमेंट में करीब आठ दिनों की देरी हो रही है।
खाने के तेलों में आज गिरावट आई है। रुपये में रिकवरी का असर खाने के तेलों पर पड़ा है। एनसीडीईएक्स पर सोया तेल 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 575 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एमसीएक्स पर क्रूड पाम तेल करीब 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 446.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
स्मृति कमोडिटीज की निवेश सलाह
सरसों एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3360, स्टॉपलॉस - 3320 और लक्ष्य - 3440
सोया तेल एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 580, स्टॉपलॉस - 585 और लक्ष्य - 565
एंजेल कमोडिटीज की निवेश सलाह
सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 25700-25750, स्टॉपलॉस - 25880 और लक्ष्य - 25500/25450
चांदी एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें - 35250-35300, स्टॉपलॉस - 35600 और लक्ष्य - 34800/34700
कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 366-367, स्टॉपलॉस - 372 और लक्ष्य - 358/359
कच्चा तेल एमसीएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 3050-3060, स्टॉपलॉस - 3110 और लक्ष्य - 2980/2970... स्रोत : CNBC-Awaaz
आज दिन के कारोबार में एमसीएक्स पर सोना 25630 रुपये के नीचे तक गया, लेकिन अब शुरुआती गिरावट में कमी देखने को मिल रही है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 25770 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 35300 रुपये के ऊपर कारोबार कर रही है।
वहीं कल की भारी गिरावट के बाद कच्चे तेल में आज तेजी आई है। हालांकि नायमैक्स पर अभी भी सुस्ती है और ब्रेंट बढ़त के बावजूद 58 डॉलर के नीचे है। दरअसल अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट के मुताबिक अमेरिका में क्रूड का भंडार करीब 45 लाख बैरल बढ़ गया है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.25 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 3040 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि नैचुरल गैस 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 178 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।
बेस मेटल्स में आज काफी मिलाजुला कारोबार हो रहा है। कॉपर में दबाव है जबकि निकेल मजबूत है। एल्युमीनियम और जिंक में भी बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर सपाट होकर 365.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है, लेकिन निकेल 0.3 फीसदी बढ़कर 868.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड में 0.1 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि एल्युमिनियम और जिंक की चाल सपाट है।
कांडला पोर्ट पर पिछले एक हफ्ते कामकाज ठप है। इसका बड़ा असर खाने के तेलों के इंपोर्ट पर पड़ सकता है। आपको बता दें देश में खाने के तेलों का इंपोर्ट कांडला पोर्ट से भी होता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिपमेंट में करीब आठ दिनों की देरी हो रही है।
खाने के तेलों में आज गिरावट आई है। रुपये में रिकवरी का असर खाने के तेलों पर पड़ा है। एनसीडीईएक्स पर सोया तेल 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 575 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एमसीएक्स पर क्रूड पाम तेल करीब 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 446.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
स्मृति कमोडिटीज की निवेश सलाह
सरसों एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3360, स्टॉपलॉस - 3320 और लक्ष्य - 3440
सोया तेल एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 580, स्टॉपलॉस - 585 और लक्ष्य - 565
एंजेल कमोडिटीज की निवेश सलाह
सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 25700-25750, स्टॉपलॉस - 25880 और लक्ष्य - 25500/25450
चांदी एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें - 35250-35300, स्टॉपलॉस - 35600 और लक्ष्य - 34800/34700
कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 366-367, स्टॉपलॉस - 372 और लक्ष्य - 358/359
कच्चा तेल एमसीएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 3050-3060, स्टॉपलॉस - 3110 और लक्ष्य - 2980/2970... स्रोत : CNBC-Awaaz
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें