अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने और डॉलर में मजबूती से कॉमैक्स पर सोने का
दाम पिछले 3 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया है। इसमें 1160 डॉलर के पास
कारोबार हो रहा है। चांदी में भी गिरावट बढ़ गई है। हालांकि कल की गिरावट के
बाद कच्चे तेल में कुछ रिकवरी आई है। नायमैक्स पर क्रूड का दाम फिर से 50
डॉलर के ऊपर चला गया है। लेकिन बढ़त के बावजूद ब्रेंट क्रूड में 59 डॉलर के
भी नीचे कारोबार हो रहा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी बढ़ गई है।
घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोना 0.4 फीसदी टूटकर 25925 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.3 फीसदी गिरकर 35800 रुपये के नीचे नजर आ रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल सपाट होकर 3165 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं नैचुरल गैस 0.3 फीसदी बढ़कर 170 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।
बेस मेटल्स की बात करें तो एल्युमीनियम सपाट होकर 112 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं कॉपर 0.7 फीसदी गिरकर 375 रुपये के नीचे नजर आ रहा है। लेड में 0.3 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है, वहीं निकेल करीब 1 फीसदी गिरकर 900 रुपये के करीब नजर आ रहा है। जबकि 0.4 फीसदी कमजोर होकर 130 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।
एग्री कमोडिटीज में एनसीडीईएक्स पर सरसों का अप्रैल वायदा हल्की गिरावट के साथ 3355 रुपये के नीचे नजर आ रहा है। वहीं एमसीएक्स पर क्रूड पाम तेल का मार्च वायदा 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 450 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।
स्टेवैन डॉटकॉम की निवेश सलाह
एल्युमीनियम एमसीएक्स (मार्च वायदा): खरीदें - 111, लक्ष्य - 113 और स्टॉपलॉस - 110
कच्चा तेल एमसीएक्स (मार्च वायदा): खरीदें - 3100, लक्ष्य - 3200 और स्टॉपलॉस - 3050
कुवंरजी कमोडिटीज की निवेश सलाह
सरसों एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 3375, स्टॉपलॉस - 3415 और लक्ष्य - 3325
क्रूड पाम तेल एमसीएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 455, स्टॉपलॉस - 460 और लक्ष्य - 447.... स्रोत : CNBC-Awaaz
घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोना 0.4 फीसदी टूटकर 25925 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.3 फीसदी गिरकर 35800 रुपये के नीचे नजर आ रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल सपाट होकर 3165 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं नैचुरल गैस 0.3 फीसदी बढ़कर 170 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।
बेस मेटल्स की बात करें तो एल्युमीनियम सपाट होकर 112 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं कॉपर 0.7 फीसदी गिरकर 375 रुपये के नीचे नजर आ रहा है। लेड में 0.3 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है, वहीं निकेल करीब 1 फीसदी गिरकर 900 रुपये के करीब नजर आ रहा है। जबकि 0.4 फीसदी कमजोर होकर 130 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।
एग्री कमोडिटीज में एनसीडीईएक्स पर सरसों का अप्रैल वायदा हल्की गिरावट के साथ 3355 रुपये के नीचे नजर आ रहा है। वहीं एमसीएक्स पर क्रूड पाम तेल का मार्च वायदा 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 450 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।
स्टेवैन डॉटकॉम की निवेश सलाह
एल्युमीनियम एमसीएक्स (मार्च वायदा): खरीदें - 111, लक्ष्य - 113 और स्टॉपलॉस - 110
कच्चा तेल एमसीएक्स (मार्च वायदा): खरीदें - 3100, लक्ष्य - 3200 और स्टॉपलॉस - 3050
कुवंरजी कमोडिटीज की निवेश सलाह
सरसों एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 3375, स्टॉपलॉस - 3415 और लक्ष्य - 3325
क्रूड पाम तेल एमसीएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 455, स्टॉपलॉस - 460 और लक्ष्य - 447.... स्रोत : CNBC-Awaaz
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें