प्रधानमंत्री को खुली बहस के लिए किसानों ने लिखा पत्र
आर एस राणा
नई दिल्ली। भूमि अधिग्रहण बिल-2015 को लेकर किसान अब आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। जंतर-मंतर में किसानों के धरने के तीसरे दिन किसान संघो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर खुली बहस कराने का निमंत्रण भेजा है।
भारतीय किसान यूनियन के राश्टीय अध्यक्ष नरेष टिकैत के बताया कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भूमि अधिग्रहण बिल-2015 पर खुली बहस कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसान किसी भी कीमत पर इस बिल को लागू नहीं होने देंगे। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल-2105 का मसौदा किसानों की हितों की अनदेखी कर रहा है तथा इसकी अच्छाई और बुराई पर बहस होनी चाहिए।
अखिल भारतीय किसान आंदोलन समन्वय समिति के समन्वयक युद्ववीर सिंह ने बताया कि किसान अपना लेकर रहेंगे, तथा पिछले तीन दिनों से देषभर के करीब 20 हजार किसान जंतर-मंतर पर बैठे हुए हैं। हमने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है तथा उम्मीद है प्रधानमंत्री हमारी बात को मानेंगे। धरने के तीसरे दिन आम आदमी पार्टी के सांसद गुरसेवक सिंह किसानों के बीच पहुंचे तथा उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आपके साथ है। उन्होंने कहा कि सरकारों ने देष के अन्नदाता के साथ कभी न्याय नहीं किया इसलिए आपकी आवाज को मैं संसद में उठाउंगा।....आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें