कच्चा तेल में पिछले हफ्ते से ही गिरावट जारी है। अमेरिका में रिकॉर्ड
लेवल पर भंडार और डॉलर इंडेक्स में उछाल से कीमतों पर दोहरा दबाव पड़ा है।
डब्ल्यूटीआई क्रूड 50 डॉलर और ब्रेंट 60 डॉलर के नीचे आ गए हैं। इसका असर
घरेलू कारोबार पर भी दिखा है। इस बीच गोल्डमैन सैक्स ने कच्चे तेल के 40
डॉलर तक गिरने की आशंका जताई है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.75 फीसदी
तक गिरकर 3120 रुपये के नीचे आ गया है। वहीं नैचुरल गैस भी 3 फीसदी की
जोरदार गिरावट के साथ 173.4 रुपये पर आ गया है।
पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद सोना संभलने की कोशि कर रहा है। हालांकि बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। दरअसल अमेरिका में बेरोजगारी घटने से डॉलर 11 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है। ऐसे में कॉमैक्स पर सोना 3 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया था। वहीं रुपये में कमजोरी बढ़ गई है और आज ये दो महीने के निचले स्तर पर है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 26000 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। लेकिन चांदी की चाल सपाट है और ये 36000 रुपये के आसपास बनी हुई है।
डॉलर में मजबूती से लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर 2 हफ्ते के निचले स्तर पर फिसल गया है। लेकिन रुपये की कमजोरी के चलते घरेलू बाजार में कॉपर में तेजी आई है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.25 फीसदी बढ़कर 367 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। वहीं जिंक में भी करीब 0.5 फीसदी की तेजी आई है, लेकिन एल्युमिनियम की चाल सपाट है। हालांकि निकेल 0.25 फीसदी से ज्यादा गिरकर 900 रुपये के करीब आ गया है और लेड 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 115 रुपये के नीचे है।
उत्तर भारत में बेमौसम बारिश से रबी की फसल को भारी नुकसान हुआ है। अकेले हरियाणा में करीब 1600 करोड़ रुपये की गेहूं की फसल को नुकसान की आशंका है। इसके साथ राजस्थान में सरसों, धनिया के साथ उत्तर प्रदेश में आलू की फसल पर भी असर पड़ा है।
वायदा में गेहूं का भाव 1650 रुपये के नीचे आ गया है, जबकि सरसों करीब 0.5 फीसदी बढ़कर 3390 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। साथ ही धनिया भी करीब 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 6260 रुपये के ऊपर पहुंच गया है।
रेलिगेयर कमोडिटीज की निवेश सलाह
सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 26110 रुपये, स्टॉपलॉस - 26210 रुपये और लक्ष्य - 25900 रुपये
चांदी एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें - 36000 रुपये, स्टॉपलॉस - 36400 रुपये और लक्ष्य - 35300 रुपये
कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 365 रुपये, स्टॉपलॉस - 361 रुपये और लक्ष्य - 371 रुपये
लेड एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 114 रुपये, स्टॉपलॉस - 112.9 रुपये और लक्ष्य - 116 रुपये
जिंक एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 126 रुपये, स्टॉपलॉस - 125 रुपये और लक्ष्य - 128.5 रुपये
एल्युमिनियम एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 111.8 रुपये, स्टॉपलॉस - 110.8 रुपये और लक्ष्य - 114 रुपये
निकेल एमसीएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 903 रुपये, स्टॉपलॉस - 916 रुपये और लक्ष्य - 880 रुपये
नैचुरल गैस एमसीएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 175 रुपये, स्टॉपलॉस - 179 रुपये और लक्ष्य - 168 रुपये
कच्चा तेल एमसीएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 3140 रुपये, स्टॉपलॉस - 3190 रुपये और लक्ष्य - 3050 रुपये...स्रोत : CNBC-Awaaz
पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद सोना संभलने की कोशि कर रहा है। हालांकि बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। दरअसल अमेरिका में बेरोजगारी घटने से डॉलर 11 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है। ऐसे में कॉमैक्स पर सोना 3 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया था। वहीं रुपये में कमजोरी बढ़ गई है और आज ये दो महीने के निचले स्तर पर है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 26000 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। लेकिन चांदी की चाल सपाट है और ये 36000 रुपये के आसपास बनी हुई है।
डॉलर में मजबूती से लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर 2 हफ्ते के निचले स्तर पर फिसल गया है। लेकिन रुपये की कमजोरी के चलते घरेलू बाजार में कॉपर में तेजी आई है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.25 फीसदी बढ़कर 367 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। वहीं जिंक में भी करीब 0.5 फीसदी की तेजी आई है, लेकिन एल्युमिनियम की चाल सपाट है। हालांकि निकेल 0.25 फीसदी से ज्यादा गिरकर 900 रुपये के करीब आ गया है और लेड 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 115 रुपये के नीचे है।
उत्तर भारत में बेमौसम बारिश से रबी की फसल को भारी नुकसान हुआ है। अकेले हरियाणा में करीब 1600 करोड़ रुपये की गेहूं की फसल को नुकसान की आशंका है। इसके साथ राजस्थान में सरसों, धनिया के साथ उत्तर प्रदेश में आलू की फसल पर भी असर पड़ा है।
वायदा में गेहूं का भाव 1650 रुपये के नीचे आ गया है, जबकि सरसों करीब 0.5 फीसदी बढ़कर 3390 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। साथ ही धनिया भी करीब 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 6260 रुपये के ऊपर पहुंच गया है।
रेलिगेयर कमोडिटीज की निवेश सलाह
सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 26110 रुपये, स्टॉपलॉस - 26210 रुपये और लक्ष्य - 25900 रुपये
चांदी एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें - 36000 रुपये, स्टॉपलॉस - 36400 रुपये और लक्ष्य - 35300 रुपये
कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 365 रुपये, स्टॉपलॉस - 361 रुपये और लक्ष्य - 371 रुपये
लेड एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 114 रुपये, स्टॉपलॉस - 112.9 रुपये और लक्ष्य - 116 रुपये
जिंक एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 126 रुपये, स्टॉपलॉस - 125 रुपये और लक्ष्य - 128.5 रुपये
एल्युमिनियम एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 111.8 रुपये, स्टॉपलॉस - 110.8 रुपये और लक्ष्य - 114 रुपये
निकेल एमसीएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 903 रुपये, स्टॉपलॉस - 916 रुपये और लक्ष्य - 880 रुपये
नैचुरल गैस एमसीएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 175 रुपये, स्टॉपलॉस - 179 रुपये और लक्ष्य - 168 रुपये
कच्चा तेल एमसीएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 3140 रुपये, स्टॉपलॉस - 3190 रुपये और लक्ष्य - 3050 रुपये...स्रोत : CNBC-Awaaz
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें