सोने में पिछले हफ्ते की तेजी अब बिल्कुल खत्म हो गई है। सोने के लिए ये
लगातार दूसरा महीना गिरावट भरा साबित होने जा रहा है। इस महीने सोने में
करीब 2 फीसदी की गिरावट आ चुकी है, जबकि इस तिमाही के दौरान सोने ने कोई
रिटर्न नहीं दिया है। वहीं वित्त वर्ष 2015 में सोने का दाम करीब 10 फीसदी
गिर गया है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 26235
रुपये पर कारोबार कर रहा है।
गिरावट चांदी में भी आई है और आज एमसीएक्स पर 0.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 37230 रुपये के नीचे आ गई है। दरअसल अमेरिका में इस साल ब्याज दरें बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में डॉलर लगाजार मजबूत रहा है जिससे सोने पर दबाव बढ़ता जा रहा है। इस हफ्ते अमेरिका में नॉन फार्म पेरोल के आंकड़े आएंगे।
ईरान को लेकर पश्चिमी देशों में सहमति से पहले कच्चा तेल अंतरराष्ट्रीय बाजार में दबाव में आ गया है। हालांकि घरेलू बाजार में हल्की बढ़त है। लेकिन आज कच्चे तेल पर अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की इन्वेंट्री रिपोर्ट भी आने वाली है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल सपाट होकर 3020 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। दिन के कारोबार में कच्चा तेल 3030 रुपये के ऊपर गया था। वहीं नैचुरल गैस में गिरावट का रुख है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 0.5 फीसदी गिरकर 166 रुपये के नीचे आ गया है।
टैक्स रिफॉर्म पर मलेशिया के रुख से निकेल में कल की गिरावट आज भी जारी है। हालांकि बेहद सपाट कारोबार हो रहा है। वहीं पूरे बेस मेटल्स में सुस्ती छाई हुई है। दरअसल कल मलेशिया में टैक्स रिफॉर्म की खबर के बाद से लंदन मेटल एक्सचेंज पर निकेल का दाम पिछले 10 साल के निचले स्तर पर लुढ़क गया था।
एमसीएक्स पर निकेल सपाट होकर 810 रुपये के आसपास नजर आ रहा है, जबकि कॉपर 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 385 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम की चाल सपाट है, तो लेड और जिंक में 0.1 फीसदी की गिरावट आई है।
राजस्थान और मध्यप्रदेश में गेहूं की कीमतें बढ़ने लगी हैं। एफसीआई की खरीद शुरू होने से गेहूं को सपोर्ट मिला है। वहीं यूपी और राजस्थान के कुछ इलाकों में फिर से बारिश से क्वालिटी खराब होने का खतरा और बढ़ गया है। अच्छी क्वालिटी का लोकवन गेहूं करीब 20 रुपये ऊपर चल रहा है। वहीं दिल्ली की मंडी में मिल क्वालिटी गेहूं का दाम 1650 रुपये के पार चला गया है।
मोतीलाल ओसवाल कमोडिटीज की निवेश सलाह
सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 26310, स्टॉपलॉस - 26100 और लक्ष्य - 26680
चांदी एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें - 37400, स्टॉपलॉस - 37750 और लक्ष्य - 36550
कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 386, स्टॉपलॉस - 389 और लक्ष्य - 378
निकेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 805, स्टॉपलॉस - 792 और लक्ष्य - 825
लेड एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 114, स्टॉपलॉस - 113 और लक्ष्य - 115.6
जिंक एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 132.3, स्टॉपलॉस - 133.6 और लक्ष्य - 130.3
एल्युमिनियम एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 113, स्टॉपलॉस - 114.2 और लक्ष्य - 111.2
कच्चा तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3010, स्टॉपलॉस - 2960 और लक्ष्य - 3095
नैचुरल गैस एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 168.7, स्टॉपलॉस - 170.1 और लक्ष्य - 163
एग्री पर मोतीलाल ओसवाल कमोडिटीज की निवेश सलाह
चना एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3600, स्टॉपलॉस - 3560 और लक्ष्य - 3665
सोयाबीन एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3430, स्टॉपलॉस - 3380 और लक्ष्य - 3510
सरसों एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3415, स्टॉपलॉस - 3370 और लक्ष्य - 3485.... स्रोत : CNBC-Awaaz
गिरावट चांदी में भी आई है और आज एमसीएक्स पर 0.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 37230 रुपये के नीचे आ गई है। दरअसल अमेरिका में इस साल ब्याज दरें बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में डॉलर लगाजार मजबूत रहा है जिससे सोने पर दबाव बढ़ता जा रहा है। इस हफ्ते अमेरिका में नॉन फार्म पेरोल के आंकड़े आएंगे।
ईरान को लेकर पश्चिमी देशों में सहमति से पहले कच्चा तेल अंतरराष्ट्रीय बाजार में दबाव में आ गया है। हालांकि घरेलू बाजार में हल्की बढ़त है। लेकिन आज कच्चे तेल पर अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की इन्वेंट्री रिपोर्ट भी आने वाली है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल सपाट होकर 3020 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। दिन के कारोबार में कच्चा तेल 3030 रुपये के ऊपर गया था। वहीं नैचुरल गैस में गिरावट का रुख है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 0.5 फीसदी गिरकर 166 रुपये के नीचे आ गया है।
टैक्स रिफॉर्म पर मलेशिया के रुख से निकेल में कल की गिरावट आज भी जारी है। हालांकि बेहद सपाट कारोबार हो रहा है। वहीं पूरे बेस मेटल्स में सुस्ती छाई हुई है। दरअसल कल मलेशिया में टैक्स रिफॉर्म की खबर के बाद से लंदन मेटल एक्सचेंज पर निकेल का दाम पिछले 10 साल के निचले स्तर पर लुढ़क गया था।
एमसीएक्स पर निकेल सपाट होकर 810 रुपये के आसपास नजर आ रहा है, जबकि कॉपर 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 385 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम की चाल सपाट है, तो लेड और जिंक में 0.1 फीसदी की गिरावट आई है।
राजस्थान और मध्यप्रदेश में गेहूं की कीमतें बढ़ने लगी हैं। एफसीआई की खरीद शुरू होने से गेहूं को सपोर्ट मिला है। वहीं यूपी और राजस्थान के कुछ इलाकों में फिर से बारिश से क्वालिटी खराब होने का खतरा और बढ़ गया है। अच्छी क्वालिटी का लोकवन गेहूं करीब 20 रुपये ऊपर चल रहा है। वहीं दिल्ली की मंडी में मिल क्वालिटी गेहूं का दाम 1650 रुपये के पार चला गया है।
मोतीलाल ओसवाल कमोडिटीज की निवेश सलाह
सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 26310, स्टॉपलॉस - 26100 और लक्ष्य - 26680
चांदी एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें - 37400, स्टॉपलॉस - 37750 और लक्ष्य - 36550
कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 386, स्टॉपलॉस - 389 और लक्ष्य - 378
निकेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 805, स्टॉपलॉस - 792 और लक्ष्य - 825
लेड एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 114, स्टॉपलॉस - 113 और लक्ष्य - 115.6
जिंक एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 132.3, स्टॉपलॉस - 133.6 और लक्ष्य - 130.3
एल्युमिनियम एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 113, स्टॉपलॉस - 114.2 और लक्ष्य - 111.2
कच्चा तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3010, स्टॉपलॉस - 2960 और लक्ष्य - 3095
नैचुरल गैस एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 168.7, स्टॉपलॉस - 170.1 और लक्ष्य - 163
एग्री पर मोतीलाल ओसवाल कमोडिटीज की निवेश सलाह
चना एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3600, स्टॉपलॉस - 3560 और लक्ष्य - 3665
सोयाबीन एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3430, स्टॉपलॉस - 3380 और लक्ष्य - 3510
सरसों एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3415, स्टॉपलॉस - 3370 और लक्ष्य - 3485.... स्रोत : CNBC-Awaaz
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें