कुल पेज दृश्य

04 मार्च 2015

पैदावार ज्यादा होने से धनियों की कीमतों में ओर गिरावट संभव


हाल ही में बारिष से फसल की क्वालिटी प्रभावित होने की आषंका
आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू सीजन में पैदावार ज्यादा होने से धनिया की कीमतों में गिरावट बनी हुई है। प्रमुख उत्पादक मंडी रामगंज में मंगलवार को धनिया के भाव घटकर 5,000 से 5,600 रूपये प्रति क्विंटल रह गए। हाल ही में हुई बारिष से धनिया की फसल की क्वालीटी प्रभावित जरूर हुई है लेकिन पैदावार पिछले से डेढ़ गुना होने का अनुमान है। ऐसे में होली के बाद आवक बढ़ने पर मौजूदा कीमतों में और भी 400-500 रूपये प्रति क्विंटल की गिरावट आने का अनुमान है।
रामगंज मंडी के धनिया व्यापारी पीयूश कुमार ने बताया कि उत्पादक मंडियों में नए धनिया की 15 से 20 हजार बोरी (एक बोरी-40 किलो) की आवक षुरू हो गई थी लेकिन उत्पादक क्षेत्रों में बारिष होने से मंगलवार को आवक कम हुई। उन्होंने बताया कि चालू सीजन में धनिया की पैदावार पिछले साल के मुकाबले डेढ़ गुना होने का अनुमान है। पिछले साल 125-130 लाख बोरी धनिया की पैदावार हुई थी जबकि चालू सीजन में पैदावार बढ़कर 180-200 लाख बोरी होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि होली के बाद दैनिक आवक बढ़ेगी जिससे मौजूदा कीमतों में और भी 400 से 500 रूपये प्रति क्विंटल की गिरावट आ सकती है।
मितल एसोसिएटस के प्रबधंक जसवंत सिंह ने बताया कि हाल ही में हुई बारिष से धनिया की क्वालिटी प्रभावित हुई है लेकिन पैदावार पिछले साल से ज्यादा है। दिसंबर-जनवरी में धनिया के रिकार्ड भाव 10,000-11,000 रूपये प्रति क्विंटल हो गए थे जबकि इस समय मंडियों में भाव घटकर 5,000 से 5,600 रूपये प्रति क्विंटल रह गए है। ऐसे में मार्च-अप्रैल में दाम और घट सकते हैं लेकिन मई-जून के बाद कीमतों में तेजी बनने की संभावना है।
भारतीय मसाला बोर्ड के अनुसार चालू वित वर्श 2014-15 की पहली छमाही में धनिया के निर्यात में 14 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 23,000 टन का हुआ है जबकि पिछले वित वर्श की समान अवधि में 20,171 टन धनिया का निर्यात हुआ था। विष्व बाजार में धनिया के भाव 2.09 डॉलर प्रति किलो है जबकि पिछले साल इस समय भाव 1.87 डॉलर प्रति किलो थे। मसाला बोर्ड ने चालू वित वर्श में 45,000 टन धनिया के निर्यात का लक्ष्य तय किया है। जानकारों के अनुसार कुल निर्यात तय लक्ष्य से ज्यादा ही होने का अनुमान है।.....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: