कच्चे तेल में आज भारी गिरावट आई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 4 फीसदी
फिसलकर 3030 रुपये के नीचे आ गया है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड
में गिरावट बढ़ गई है। नायमैक्स पर भाव करीब 1.5 फीसदी गिरकर 48 डॉलर तक आ
गया है। वहीं ब्रेंट 56 डॉलर के भी नीचे का स्तर छू चुका है। न्युक्लियर
प्रोग्राम को लेकर दुनिया के छे बड़ी शक्तिओं और ईरान के बीच गतिरोध खत्म
होने की उम्मीद से क्रूड पर दबाव बढ़ गया है। माना ये जा रहा है कि ऐसे में
क्रूड की सप्लाई बढ़ सकती है।
सोने और चांदी में भी गिरावट बढ़ गई है। घरेलू बाजार में सोना 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 26400 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1195 डॉलर के नीचे है। चांदी में सोने से ज्यादा गिरावट आई है। एमसीएक्स पर चांदी 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर 38000 रुपये के नीचे आ गई है। दरअसल फेड चेयरमैन ने इस साल के अंत से अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने का संकेत दिया है, ऐसे में डॉलर मजबूत हुआ है।
बेस मेटल्स में भी गिरावट देखने को मिली है, लेकिन कॉपर में थोड़ी रिकवरी आई है। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 385 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि निकेल 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 825 रुपये पर आ गया है। एल्युमिनियम की चाल सपाट है, तो लेड में 0.25 फीसदी और जिंक में 0.3 फीसदी की कमजोरी आई है।
हल्दी में तेज गिरावट आई है। एनसीडीईएक्स पर हल्दी 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 7550 रुपये पर आ गया है। दरअसल पिछले हफ्ते हाजिर में हल्दी की जोरदार आवक हुई थी। एरोड में आवक की आधी हल्दी ही बिक सकी है। इस पूरे हफ्ते के दौरान तमिलनाडू की मंडियां बंद रहेंगी।
मेंथा तेल की शुरुआती गिरावट कम हो गई है। शुरुआती कारोबार में मेंथा तेल का दाम 810 रुपये तक गिर गया था। हालांकि, फिलहाल एमसीएक्स पर मेंथा तेल 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 816 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। दरअसल इस साल मेंथा की बुआई में कमी का अनुमान है जिससे दबाव दिख रहा है।
निर्मल बंग कमोडिटीज की निवेश सलाह
सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 26480, स्टॉपलॉस - 26590 और लक्ष्य - 26200
कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 385.5, स्टॉपलॉस - 387.5 और लक्ष्य - 379
इंडियानिवेश कमोडिटीज की निवेश सलाह
मेंथा तेल एमसीएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 812, स्टॉपलॉस - 804 और लक्ष्य - 828... स्रोत : CNBC-Awaaz
सोने और चांदी में भी गिरावट बढ़ गई है। घरेलू बाजार में सोना 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 26400 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1195 डॉलर के नीचे है। चांदी में सोने से ज्यादा गिरावट आई है। एमसीएक्स पर चांदी 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर 38000 रुपये के नीचे आ गई है। दरअसल फेड चेयरमैन ने इस साल के अंत से अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने का संकेत दिया है, ऐसे में डॉलर मजबूत हुआ है।
बेस मेटल्स में भी गिरावट देखने को मिली है, लेकिन कॉपर में थोड़ी रिकवरी आई है। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 385 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि निकेल 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 825 रुपये पर आ गया है। एल्युमिनियम की चाल सपाट है, तो लेड में 0.25 फीसदी और जिंक में 0.3 फीसदी की कमजोरी आई है।
हल्दी में तेज गिरावट आई है। एनसीडीईएक्स पर हल्दी 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 7550 रुपये पर आ गया है। दरअसल पिछले हफ्ते हाजिर में हल्दी की जोरदार आवक हुई थी। एरोड में आवक की आधी हल्दी ही बिक सकी है। इस पूरे हफ्ते के दौरान तमिलनाडू की मंडियां बंद रहेंगी।
मेंथा तेल की शुरुआती गिरावट कम हो गई है। शुरुआती कारोबार में मेंथा तेल का दाम 810 रुपये तक गिर गया था। हालांकि, फिलहाल एमसीएक्स पर मेंथा तेल 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 816 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। दरअसल इस साल मेंथा की बुआई में कमी का अनुमान है जिससे दबाव दिख रहा है।
निर्मल बंग कमोडिटीज की निवेश सलाह
सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 26480, स्टॉपलॉस - 26590 और लक्ष्य - 26200
कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 385.5, स्टॉपलॉस - 387.5 और लक्ष्य - 379
इंडियानिवेश कमोडिटीज की निवेश सलाह
मेंथा तेल एमसीएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 812, स्टॉपलॉस - 804 और लक्ष्य - 828... स्रोत : CNBC-Awaaz
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें