चीनी का दाम आज वायदा में 2500 रुपये के भी नीचे आ गया है। गौर करने
वाली बात ये है कि एक्सपोर्ट सब्सिडी के बावजूद चीनी की कीमतें लगातार गिर
रही हैं। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में रॉ शुगर का दाम पिछले 5 साल के
निचले स्तर पर लुढ़क गया है। इस बीच फरवरी तक देश में चीनी का उत्पादन करीब
14 फीसदी बढ़ गया है। इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन के मुताबिक फरवरी तक करीब
194 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है।
अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की अटकलों के बीच सोने की चाल बेहद सुस्त है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 26450 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.25 फीसदी टूटकर 36300 रुपये पर आ गई है।
हालांकि बेस मेटल्स में हल्की मजबूती है। कॉपर 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 367.5 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। निकेल करीब 0.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 855 रुपये के ऊपर पहुंच गया है। एल्युमिनियम में 0.2 फीसदी और जिंक में 0.4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है, लेकिन लेड की चाल सपाट है।
आज अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट का इन्वेंट्री डेटा आने वाला है। इससे पहले कच्चे तेल में भारी उतार-चढ़ाव हो रहा है। डब्ल्यूटीआई क्रूड में तेजी है, जबकि ब्रेंट में दबाव है। घरेलू बाजार में मजबूत रुपये का भी असर है। इस बीच सऊदी अरब ने कच्चे तेल के सेलिंग प्राइस में बढ़ोतरी कर दी है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 3140 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.3 फीसदी बढ़कर 170 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।
एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज की निवेश सलाह
सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 26450, स्टॉपलॉस - 26350 और लक्ष्य - 26600
चांदी एमसीएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 36550, स्टॉपलॉस - 36300 और लक्ष्य - 36900
कच्चा तेल एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 3150, स्टॉपलॉस - 3080 और लक्ष्य - 3250
नैचुरल गैस एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 170, स्टॉपलॉस - 167 और लक्ष्य - 175
कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 368, स्टॉपलॉस - 365 और लक्ष्य - 375
निकेल एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 857, स्टॉपलॉस - 847 और लक्ष्य - 872....... स्रोत : CNBC-Awaaz
अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की अटकलों के बीच सोने की चाल बेहद सुस्त है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 26450 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.25 फीसदी टूटकर 36300 रुपये पर आ गई है।
हालांकि बेस मेटल्स में हल्की मजबूती है। कॉपर 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 367.5 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। निकेल करीब 0.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 855 रुपये के ऊपर पहुंच गया है। एल्युमिनियम में 0.2 फीसदी और जिंक में 0.4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है, लेकिन लेड की चाल सपाट है।
आज अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट का इन्वेंट्री डेटा आने वाला है। इससे पहले कच्चे तेल में भारी उतार-चढ़ाव हो रहा है। डब्ल्यूटीआई क्रूड में तेजी है, जबकि ब्रेंट में दबाव है। घरेलू बाजार में मजबूत रुपये का भी असर है। इस बीच सऊदी अरब ने कच्चे तेल के सेलिंग प्राइस में बढ़ोतरी कर दी है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 3140 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.3 फीसदी बढ़कर 170 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।
एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज की निवेश सलाह
सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 26450, स्टॉपलॉस - 26350 और लक्ष्य - 26600
चांदी एमसीएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 36550, स्टॉपलॉस - 36300 और लक्ष्य - 36900
कच्चा तेल एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 3150, स्टॉपलॉस - 3080 और लक्ष्य - 3250
नैचुरल गैस एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 170, स्टॉपलॉस - 167 और लक्ष्य - 175
कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 368, स्टॉपलॉस - 365 और लक्ष्य - 375
निकेल एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 857, स्टॉपलॉस - 847 और लक्ष्य - 872....... स्रोत : CNBC-Awaaz
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें