कुल पेज दृश्य

04 अगस्त 2009

सोयाबीन, हल्दी व काली मिर्च में ऊपरी सर्किट

नई दिल्ली/सिंगापुर। शिकागो से लेकर घरेलू बाजारों तक एग्री कमोडिटी में तेजी का दौर दिखाई दिया। निवेशकों की खरीद बढ़ने से सोमवार को वायदा बाजार में सोयाबीन, हल्दी और कालीमिर्च की कीमतों में चार फीसदी की तेजी दर्ज की गई। एनसीडीईएक्स वायदा में जहां चार फीसदी की तेजी दर्ज की गई वहीं हाजिर बाजार में भी 4.4 फीसदी की बढ़त देखी गई। एशियाई बाजारों में सोमवार को अनाज की कीमतों में खासी बढ़ोतरी रही। चीन में भारी मांग और अमेरिका में कमजोर आपूर्ति के कारण सोयाबीन में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड में नवंबर सोयाबीन वायदा के सौदे 10.19 डॉलर प्रति बुशल पर रहे जबकि शुक्रवार को सोयाबीन का भाव 9.82 डॉलर प्रति बुशल था। ताजा खरीद के कारण यह बढ़ोतरी रही है। एनसीडीईएक्स में सोयाबीन वायदा ने सोमवार को ऊपरी सर्किट को छू लिया। अगस्त वायदा अनुबंध के भाव 2,292 रुपये पर खुले तथा निवेशकों की भारी खरीद से चार फीसदी की तेजी के साथ भाव 2,362 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। हाजिर में 100 रुपये की तेजी आकर प्लांट डिलीवरी भाव 2340 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।एनसीडीईएक्स में हल्दी के अगस्त महीने के वायदा अनुबंध में भी सोमवार को चार फीसदी की तेजी रही और भाव 6730 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। हल्दी में निर्यातकों की अच्छी मांग और स्टॉकिस्टों की बिकवाली न आने से तेजी का रुख बना हुआ है। इस दौरान कालीमिर्च के नवंबर महीने के वायदा में भी चार फीसदी की तेजी आकर भाव 14,101 रुपये प्रति क्विंटल हो गये। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: