अहमदाबाद : देश का सबसे बड़ा फूड ब्रांड अमूल एक हफ्ते के भीतर दूध की कीमतें बढ़ाने की तैयारी में है। इससे दिल्ली के बाजारों में अमूल का दूध एक रुपया महंगा हो जाएगा। डेयरी सेक्टर से जुड़े सूत्रों ने खुलासा किया कि अमूल के डेयरी उत्पादों की मार्केटिंग करने वाला गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) फुल क्रीम और टोन्ड मिल्क के दाम बढ़ाने पर विचार कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि अगर जीसीएमएमएफ ने दूध के दाम बढ़ाए जाने की घोषणा की, तो दूसरी डेयरी कंपनियां भी कीमतों में इजाफा कर सकती हैं। डेयरी उद्योग के एक जानकार ने बताया, 'आमतौर पर प्रत्येक राज्य में डेयरी कंपनियां कीमतों के मामले में बाजार की दिग्गज कंपनी का अनुसरण करती हैं। इस लिहाज से जीसीएमएमएफ का यह कदम काफी अप्रत्याशित है, क्योंकि दिल्ली के बाजार में मदर डेयरी अगुवा कंपनी है।'
उन्होंने बताया कि देश में मानसून में हुई देर और डेयरी की खरीद लागत बढ़ने के कारण दूध के दाम बढ़ने जरूरी हो गए हैं। पिछले कुछ महीनों में जानवरों का दाना-पानी महंगा होने से दूध उत्पादन की लागत में 15-20 फीसदी की उछाल आई है। पिछले हफ्ते डेयरी सेक्टर के दिग्गज खिलाड़ी नेशनल डेयरी डेवलपमेंट की सहायक इकाई मदर डेयरी ने चुनिंदा श्रेणियों में दूध की कीमतों में इजाफा किया है। मदर डेयरी दिल्ली के बाजार में रोजाना 25 लाख लीटर दूध बेचती है। मदर डेयरी ने पिछले हफ्ते डबल टोंड दूध की कीमतों में 1 रुपए का इजाफा किया था और अब इसकी कीमत 19 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं टोंड एंड बल्क वेंडेड मिल्क की कीमत बढ़कर 20 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गई है जबकि स्किम्ड मिल्क के दाम 16 रुपए से बढ़कर 17 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। मदर डेयरी अपनी वेंडिंग मशीन के जरिए रोजाना 11 लाख लीटर दूध बेचती है। (इत हिन्दी)
26 अगस्त 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें