जयपुर। राजस्थान सरकार ने गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर राज्य के 33 में से 26 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया है। इन गांवों में खरीफ फसल 50 फीसदी से ज्यादा खराब हो गई है। राज्य ने सूखाग्रस्त जिलों के लिए राष्ट्रीय आपदा आकस्मिक निधि (एनसीसीएफ) के तहत केंद्र सरकार से 12690.99 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता मांगी है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बुधवार को सम्पन्न बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर राज्य के 26 जिलों के 32,833 गांवों को सूखाग्रस्त पाया गया है। मानसून कमजोर रहने से इन गांवों की 424.64 लाख आबादी प्रभावित हुई है।
राज्य सरकार की ओर से सूखाग्रस्त घोषित जिलों में अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जालोर, झुंझुनु, जोधपुर, नागौर, पाली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक और उदयपुर शामिल है। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें