नई दिल्ली : त्योहारी सीजन के बीच स्टॉकिस्टों की भारी खरीदारी के कारण सोमवार को चांदी के सिक्कों में 100 रुपए की तेजी देखने को मिली और वे नई ऊंचाई पर पहुंच गए। चांदी के 100 सिक्कों की कीमत 30,100 रुपए पर पहुंच गई। विदेश से मजबूत संकेत मिलने के कारण चांदी और सोने के सिक्कों में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली है। प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में गिरावट आने से वैकल्पिक निवेश के रूप में सोने की मांग में बढ़ोतरी आई। इसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा है। विदेशी बाजारों में सोने में 45 सेंट या 0.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और सोना 954.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। पिछले सप्ताह सोने में 0.6 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली थी।
चांदी में 1.8 फीसदी की तेजी आई और वह 14.43 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय बाजार के मुताबिक चलने वाले बुलियन माकेर्ट में निवेशकों ने बेहतर अवसर के रूप में फंड को फॉरेक्स से धातुओं की तरफ मोड़ा। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में चांदी के सिक्कों की मांग काफी रहती है। इस कारण सिक्कों के भाव अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। खरीदारी वाले चांदी के सिक्के 100 रुपए उछलकर 30,000 रुपए और बिक्री वाले 30,100 रुपए प्रति 100 पर पहुंच गए। चांदी तैयार 300 रुपए उछलकर 23,600 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी के भाव 190 रुपए उछलकर 23,310 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए। स्टैंडर्ड गोल्ड और ऑर्नामेंट्स, दोनों में 55-55 रुपए की तेजी आई और वे क्रमश: 15,300 रुपए और 15,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें