नई दिल्ली August 20, 2009
किसानों को सूखे की मार से बचाने के लिए सरकार ने राहत के कुछ और छींटे फेंके हैं।
कृषि उत्पादन में गिरावट की आशंका सिर पर देखकर सरकार ने धान और दालों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में इजाफे का फैसला किया है।
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में आज यह फैसला किया गया। इसके तहत विभिन्न ग्रेड के धान और अलग-अलग किस्म की दालों का एमएसपी बढ़ाया जाएगा। गृह मंत्री पी चिदंबरम ने बैठक के बाद बताया, 'हम एमएसपी को बेहतर बना रहे हैं। सूखा अक्सर पड़ता रहता है और ऐसे में एमएसपी से किसानों को खासी राहत मिलेगी।'
नई दरों के मुताबिक सामान्य धान के लिए एमएसपी 950 रुपये प्रति क्विंटल होगी और ए ग्रेड के धान के लिए यह दर अब 980 रुपये प्रति क्विंटल हो जाएगी। दोनों के दाम में 100 रुपये का इजाफा किया गया है।
अरहर दाल के लिए एमएसपी 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,300 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। मूंग दाल का समर्थन मूल्य 2,520 रुपये से बढ़कार 2,760 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।
राज्यों को ढील
केंद्र सरकार ने राज्यों को चालू वित्त वर्ष के दौरान 21,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर्ज लेने की मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में हुए फैसले के मुताबिक राज्य अपने सकल घरेलू उत्पाद का 4 फीसदी तक उधार ले सकेंगे।
सूखे में मिलेगी तरावट
फसल पुराना नया एमएसपी एमएसपी सामान्य धान 850 950 'ए' ग्रेड धान 880 980 अरहर दाल 2,000 2,300मूंग दाल 2,520 2,760 *मूल्य रुपये प्रति क्विंटल (BS Hindi)
22 अगस्त 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें