24 अगस्त 2009
निर्यात घटने पर भी काली मिर्च तेज
निर्यात घटने के बाद भी विदेशी तेजी से घरेलू बाजार में काली मिर्च की कीमतें दस फीसदी बढ़ चुकी है। चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में भारत से काली मिर्च के निर्यात में करीब 28.5 फीसदी की कमी आई है। काली मिर्च की अगली फसल हल्की रहने के अनुमान से तेजी का रुख बना हुआ है। कोच्चि में एमजी वन क्वालिटी कालीमिर्च के भाव बढ़कर 15,500 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। भारत के मुकाबले अन्य देशों की कालीमिर्च के भाव विदेशी बाजार में 200-300 डॉलर प्रति टन कम रहते हैं लेकिन अब भाव में अंतर घटकर मात्र 100-125 डॉलर प्रति टन का रह गया है। ऐसे में आगामी महीनों में विदेशों से आयात में कमी आने का अनुमान है तथा भारत से निर्यात में भी सुधार आएगा। इसलिए आगामी दिनों में घरेलू बाजार में कालीमिर्च की कीमतों में और भी तेजी की संभावना है।बंगलुरू के काली मिर्च निर्यातक अनीश रावथर ने बताया कि इस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय कालीमिर्च के भाव बढ़कर 3250-3300 डॉलर प्रति टन (सीएंडएफ) हो गए हैं। जबकि वियतनाम और इंडोनेशिया की काली मिर्च के भाव भी बढ़कर 3175-3200 डॉलर प्रति टन हो गये। भारत के मुकाबले अन्य देशों की कालीमिर्च के भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में 200-300 डॉलर प्रति टन तक कम रहते हैं। लेकिन अब भाव का अंतर घटकर मात्र 100-125 डॉलर प्रति टन का रह गया है। इसलिए अन्य देशों से भारत को आयात पहले की तुलना में कम हो जाएगा। भारत अभी तक करीब छह हजार टन कालीमिर्च का आयात कर चुका है लेकिन आगामी महीनों में आयात में कमी आने की संभावना है।31 जुलाई को विदेशी बाजार में भारतीय काली मिर्च के भाव 2700- 2750 डॉलर और वियतनाम व इंडोनेशिया की काली मिर्च के भाव 2550-2600 डॉलर प्रति टन थे। भारतीय मसाला बोर्ड के अनुसार चालू वित्त वर्ष की पहले चार महीनों में निर्यात घटकर 6,700 टन का ही हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 9,380 टन का निर्यात हुआ था। वियतनाम के पास इस समय स्टॉक घटकर 12 से 15 हजार टन का ही रह गया है जबकि इंडोनेशिया भी कुल उत्पादन का करीब 50 फीसदी माल बेच चुका है। ऐसे में आगामी दिनों में भारत से निर्यात मांग में सुधार आने की संभावना है। हालांकि ब्राजील में नई फसल की आवक शुरू हो चुकी है लेकिन भारत के मुकाबले ब्राजील की क्वालिटी हल्की है।कोच्चि मंडी स्थित मैसर्स केदारनाथ संस के डायरेक्टर अजय अग्रवाल ने बताया कि पिछले दस दिनों में घरेलू बाजार में काली मिर्च की कीमतों में करीब 1400 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आ चुकी है। कोच्चि मंडी में एमजी वन क्वालिटी के भाव बढ़कर 15,500 रुपये प्रति क्विंटल हो गये। घरेलू बाजार में नई फसल की आवक जनवरी-फरवरी महीने में बनेगी। चालू सीजन में कालीमिर्च की पैदावार पिछले साल के 50,000 टन के मुकाबले घटकर 45,000 टन ही होने की संभावना है। (Business Bhaskar........R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें