29 अगस्त 2009
कनाडा में बकाया स्टॉक और नई फसल आने से मटर 10 प्रतिशत नरम
कनाडा में मटर के बकाया स्टॉक और नई फसल आने से कीमतों में गिरावट आनी शुरू हो गई है। पिछले आठ-दस दिनों में मुंबई में मटर की कीमतों में करीब 10।4 फीसदी की नरमी आकर भाव 310 डॉलर प्रति टन रह गए। कनाडा में नई फसल का करीब 31 लाख टन का उत्पादन होने की संभावना है जबकि पांच लाख टन का पिछला स्टॉक बचा है। हाल ही में एक सरकारी कपंनी ने एक लाख टन मटर आयात की निविदा को ऊंचे भाव की वजह से रद्द कर दिया, जिससे गिरावट को बल मिला है।दुबई स्थित मैसर्स हाकन एग्रो कमोडिटी ट्रेडिंग कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सुधाकर तोमर ने बताया कि कनाडा में 2009 में मटर का उत्पादन घटकर 31.16 लाख टन होने की संभावना है जोकि वर्ष 2008 के मुकाबले करीब 12.75 फीसदी कम होगी। वर्ष 2008 में इसका उत्पादन 35.71 लाख टन हुआ था। उत्पादन में तो कमी आई है लेकिन बकाया स्टॉक करीब पांच लाख टन का बचा हुआ है। इसलिए कुल उपलब्धता 36.16 लाख टन की बैठेगी। कनाडा में मटर के कुल उत्पादन का करीब 50-55 फीसदी हिस्सा भारत आयात कर लेता है। मुंबई स्थित मैसर्स एम. एम. ऐग्रीकेम प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सुनील सांवला ने बताया कि हाल ही में एक सरकारी कंपनी ने एक लाख टन मटर आयात के लिए निविदा मांगी थी। लेकिन भाव ऊंचे मिलने के कारण कंपनी ने निविदा रद्द कर दी।जिसके कारण निर्यातकों को भाव घटाने पड़े। पिछले आठ-दस दिनों में इसके भाव 340-345 डॉलर प्रति टन से घटकर 310 डॉलर प्रति टन रह गये। इस दौरान यूक्रेन से आयातित मटर के दाम घटकर 305 डॉलर और अमेरिकी मटर के भाव घटकर 325 डॉलर प्रति टन रह गए। अगर भारतीय कंपनियों ने खरीद में जल्दबाजी नहीं दिखाई तो मौजूदा कीमतों में और भी 15-20 डॉलर प्रति टन की गिरावट आने की संभावना है। हालांकि आयातित मटर के भाव पिछले की समान अवधि के मुकाबले काफी कम है। पिछले साल इस समय भाव 450-500 डॉलर प्रति टन थे। भारत दलहन के कुल आयात में सबसे ज्यादा आयात मटर का करता है। सरकारी सूत्रों के अनुसार वर्ष 2008-09 में सरकारी कंपनियों एमएमटीसी, एसटीसी, पीईसी और नेफेड ने करीब 7.15 लाख टन मटर का आयात किया था। चालू वर्ष में भी सरकारी कंपनियों द्वारा सात लाख टन से ज्यादा मटर का आयात करने की संभावना है।मटर व्यापारी बिजेंद्र गोयल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में मटर के भाव घटने के साथ ही घरेलू बाजार में चने की कीमतों में आई गिरावट का असर इसकी कीमतों पर भी पड़ रहा है। मुंबई में कनाडाई मटर के दाम घटकर 1425 रुपये और अमेरिकी मटर के भाव 1475 रुपये प्रति क्विंटल रह गये। उधर कानपुर में देसी मटर के भाव घटकर 1770 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें