21 अगस्त 2009
क्रूड 72 डॉलर के करीब
लंदन: दुनिया में ऊर्जा के सबसे बड़े उपभोक्ता देश अमेरिका में आर्थिक हालात की बेहतरी की रफ्तार पर आशंका होने के कारण गुरुवार को कच्चे तेल में थोड़ी नरमी दिखी और यह 72 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया। इससे पहले बुधवार को कच्चे तेल में चार फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। गुरुवार को सेटल हो रहे सितंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी क्रूड ऑयल 33 सेंट नीचे 72.09 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बुधवार को 3.23 फीसदी की तेजी के साथ कच्चा तेल 72.42 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था। अक्टूबर डिलीवरी का क्रूड 66 सेंट नीचे 73.27 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। अक्टूबर डिलीवरी का लंदन ब्रेंट क्रूड भी 78 सेंट नीचे 73.81 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। बुधवार को जारी यूएस एनर्जी इन्फॉरमेशन एडमिनिस्टेशन के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिकी स्टॉक में आश्चर्यजनक रूप से 84 लाख बैरल की गिरावट की बात कही गई। इससे क्रूड को समर्थन मिला, लेकिन गुरुवार को निवेशकों को इस बात की चिंता सताने लगी कि यह गिरावट आयात में कमी के कारण आई है न कि उपभोग बढ़ने के कारण। इससे क्रूड में गिरावट आई। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें