31 अगस्त 2009
चीनी के भाव में छह फीसदी गिरावट
सरकार की सख्ती और सितंबर महीने का कोटा ज्यादा आने की संभावना से चीनी की कीमतों में पिछले दो दिनों में करीब 6.3 फीसदी की गिरावट आई है। दिल्ली थोक बाजार में एम ग्रेड चीनी के भाव शनिवार को घटकर 2900 से 2950 रुपये और उत्तर प्रदेश में एक्स-फैक्ट्री भाव 2800 से 2850 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। खाद्य मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक त्यौहारी सीजन के कारण सितंबर महीने के लिए चीनी का कोटा 20 लाख टन जारी होने की संभावना है। जुलाई में सरकार ने 16.5 लाख टन चीनी का कोटा जारी किया था। खाद्य मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार सरकार चीनी की कीमतों पर लगातार नजर रखे हुए है। त्यौहारी सीजन में चीनी की मांग बढ़ जाती है इसलिए सिंतबर महीने का कोटा बढ़ाकर 20 लाख टन जारी करने की संभावना है। पिछले दो महीने से लगातार कोटे में बढ़ोतरी की जा रही है। अगस्त में 16.5 और जुलाई में सरकार ने 14.9 लाख टन का कोटा जारी किया था। उद्योग सूत्रों के अनुसार सरकार द्वारा बड़ी उपभोक्ता कंपनियों पर स्टॉक लिमिट लगा देने से चीनी की मांग पहले की तुलना में काफी घट गई है। साथ ही राज्य सरकारों द्वारा सख्ती करने और आयातकों को पोर्ट पर आयातित चीनी का भंडार 30 दिन से ज्यादा नहीं रखने के निर्देश से भी गिरावट को बल मिला है। दिल्ली थोक बाजार में पिछले दो दिनों में चीनी की कीमतों में 200 रुपये की गिरावट आकर भाव 2900 से 2950 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। मांग घटने के कारण उत्तर प्रदेश में एक्स-फैक्ट्री चीनी के दाम घटकर 2800 से 2850 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। मुंबई में चीनी के भाव घटकर 2950-3000 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। हालांकि फुटकर बाजार में अभी भी चीनी के दाम 32 रुपये प्रति किलो से ऊपर ही बने हुए हैं। इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) के अध्यक्ष समीर एस. सोम्मैया के अनुसार अभी तक 40 लाख टन रॉ शुगर (गैर-रिफाइंड चीनी) के आयात सौदे किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई वर्षा से गन्ने की फसल को फायदा हुआ है। अक्टूबर महीने से शुरू होने वाले नए सीजन में चीनी का उत्पादन बढ़कर 160 लाख टन होने की संभावना है। नए सीजन पर चीनी का बकाया स्टॉक मात्र 20-25 लाख टन ही बचने की संभावना है जबकि पिछले साल नए सीजन पर 100 लाख टन का बकाया स्टॉक था। भारत की मांग से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले एक महीने में चीनी की कीमतें करीब 23 फीसदी बढ़ चुकी हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में रॉ शुगर के भाव बढ़कर 23.52 सेंट प्रति पाउंड हो गए हैं जबकि 29 जुलाई को इसके भाव 19.09 सेंट प्रति पाउंड थे। रॉ शुगर के भाव भारतीय बंदरगाह पर पहुंच करीब 2500 रुपये प्रति क्विंटल से ऊपर बैठ रहे हैं इसमें रिफाइनिंग और ट्रांसपोर्ट का खर्च जोड़ने के बाद इसके भाव 3000 रुपये प्रति क्विंटल से ज्यादा बैठ रहे हैं। (बिज़नस भास्कर....र स रना)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें