22 अगस्त 2009
क्रूड ऑयल चालू वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंचा
अमेरिकी अर्थव्यवस्था की हालत सुधरने और डॉलर में सुधार के चलते शुक्रवार को क्रूड ऑयल की कीमतों ने चालू वर्ष के उच्चतम स्तर को छू लिया। इस महीने के नए मुकाम पर पहुंचते हुए क्रूड ऑयल के अक्टूबर डिलीवरी के भाव 1.04 डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 73.94 डॉलर प्रति बैरल रहे। कारोबारी सत्र के दौरान क्रूड ऑयल के भाव ने 74.05 डॉलर प्रति बैरल का भी स्तर छू लिया। लंदन में अक्टूबर का बेंचमार्क सौदा 99 सेंट की बढ़ोतरी के साथ 74.32 डॉलर प्रति बैरल रहा। क्रूड इस समय तेजी पर है और इस सप्ताह इसमें 7.3 फीसदी की बढ़ोतरी रही है। क्रूड ऑयल इससे पहले इस स्तर पर 21 अक्टूबर 2008 को था, जब यह 75.22 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। हालांकि गत वर्ष तो क्रूड ऑयल ने 147 डॉलर प्रति बैरल के रिकॉर्ड स्तर को भी छुआ था। बाशे कमोडिटीज के ब्रोकर टोनी मैशेक ने कहा कि फेडरल रिजर्व के चेयरमैन बेन बर्नानके के भाषण और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेतों से क्रूड ऑयल में ज्यादा तेजी से बढ़ोतरी रही है। अमेरिका का नेशनल एसोसिएशन ऑफ रियल्टर्स घरों की बिक्री तेज होने की बात कह रहा है। अर्थशास्त्रियों की भविष्यवाणी भी अर्थव्यवस्था में सुधार की ओर संकेत दे रही है। ऐसे में अमेरिका में पेट्रोल-डीजल की खपत बढ़ने की पूरी संभावना है। वहीं, कॉमर्सबैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ऊर्जा बाजार के कड़े नियम क्रूड ऑयल की कीमतों को बढ़ावा देने में भूमिका निभाएंगे। विश्लेषकों का यह भी कहना है कि बड़े वित्तीय निवेश के कारण साल की पहली छमाही में क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ना अभी बाकी है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें