कुल पेज दृश्य

04 अगस्त 2009

सूखाग्रस्त इलाकों में दो हजार तक की डीजल सब्सिडी

नई दिल्ली। सूखा प्रभावित क्षेत्रों में पंप सेट से सिंचाई करने वाले किसानों को डीजल सब्सिडी के दिशा-निर्देश केंद्र सरकार ने जारी कर दिए हैं। इसके अंतर्गत सरकार किसानों को प्रति हेक्टेयर एक हजार रुपये और अधिकतम दो हजार रुपये डीजल सब्सिडी देगी।डीजल सब्सिडी योजना की अवधि 15 जुलाई से 30 सितंबर 2009 तक होगी। किसानों को एक हेक्टेयर के लिए एक हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी, लेकिन उन्हें अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए ही डीजल सब्सिडी मिलेगी। इसमें केंद्र सरकार की सब्सिडी 7.50 रुपये प्रति लीटर या 500 रुपये प्रति हेक्टेयर से ज्यादा नहीं होगी। शेष सब्सिडी राज्य सरकारों को वहन करनी होगी। खरीफ सीजन में औसत से कम बारिश को देखते हुए केंद्र की ओर से डीजल सब्सिडी योजना पेश की गई थी। जिन जिलों में 15 जुलाई 2009 तक बारिश 50 फीसदी से कम हुई है वहां राज्य सरकारें सूखा प्रभावित घोषित करके डीजल सब्सिडी देंगी।यदि राज्य सरकारें 50 फीसदी से ज्यादा सब्सिडी देने का निर्णय लेती हैं तो केंद्र प्रति लीटर 7.50 रुपये की अधिकतम सब्सिडी देगा। यदि राज्य सरकारें 50 फीसदी से कम सब्सिडी देती है तो उसका 50 फीसदी केंद्र सरकार वहन करेगी। सब्सिडी कैसे किसानों को दी जाएगी इस बारे में संबंधित राज्यों को निर्णय लेना होगा। इस बारे में नीति तय करके 15 अगस्त तक कृषि मंत्रालय को अवगत कराने के लिए कहा गया है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: