कुल पेज दृश्य

14 अगस्त 2009

मानसून के रूठे रहने का दौर अब भी जारी

मानसून के शुरू होने के करीब 74 दिन बीत जाने के बाद भी देशभर में बारिश की कमी जारी है। मौसम विभाग से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार एक जून से लेकर 12 अगस्त तक बारिश में 29 फीसदी की कमी रही है। आंकड़ों के अनुसार देश के 36 मौसमी सब-डिवीजनों में से 27 में सामान्य से कम बारिश हुई है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में हालात काफी खराब हैं, जहां 68 फीसदी कम बारिश हुई है। इसके अलावा हरियाणा व चंडीगढ़ में भी बारिश में 66 फीसदी की कमी रही है। अब तक की अवधि में सामान्य तौर पर 566 मिली मीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन सिर्फ 401 एमएम ही बारिश रिकार्ड की गई है। मौसम विभाग द्वारा छह अगस्त से 12 अगस्त तक के जारी आंकड़ों के मुताबिक बारिश में 56 फीसदी की कमी रिकार्ड की गई है। हालांकि, इससे पहले के हफ्ते के मुकाबले यह आंकड़ा कुछ राहत भरा है, क्योंकि 30 जुलाई से 5 अगस्त तक के हफ्ते में 64 फीसदी बारिश में कमी देखी गई थी। अगस्त के दूसरे हफ्ते में 36 सबडिविजन में से 31 में बेहद कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक अब तक उत्तर पश्चिम भारत में 42 फीसदी कम, मध्य भारत में 19 फीसदी कम, दक्षिण भारत में 22 फीसदी कम और उत्तर-पूर्व में 36 फीसदी कम बारिश हुई है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: